महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से लगाए गए कर्फ्यू में नागपुर की सड़कें सुनसान दिखीं. लोग सामाजिक दूरी का पालन करते हुए जरूरी सामानों की खरीदारी करते दिखे. राज्य सरकार ने एक मई तक के लिए राज्यव्यापी प्रतिबंध लगाया है. राज्य में धारा 144 लागू है.
कोरोना महामारी के बीच हालात बद से बदतर - कोरोना महामारी लाइव अपडेट
12:04 April 21
महाराष्ट्र में धारा 144 लागू
12:02 April 21
दिल्ली के LNJP अस्पताल के अधिकारी ने कहा, लोकनायक जयप्रकाश नारायण अस्पताल (LNJP) में कल रात 10 टन ऑक्सीजन की सप्लाई की गई. यह सप्लाई मौजूदा स्थिति के लिए पर्याप्त है.
12:02 April 21
महाराष्ट्र में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए लगे कर्फ्यू का मुंबई पुलिस सख्ती से पालन करा रही है. पुलिस जगह-जगह वाहनों को रोककर जांच कर रही है.
12:01 April 21
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपराज्यपाल अनिल बैजल आज बैठक करेंगे. इस बैठक में ऑक्सीजन सप्लाई, कोरोना वायरस के मामलों और मौतों पर चर्चा होगी.
11:56 April 21
'कोरोना का इलाज हो सकता है, कांग्रेस का नहीं'
प्रियंका गांधी के आरोपों पर केंद्रीय मंत्री मुख़्तार अब्बास नक़वी ने कहा, कोरोना का इलाज हो सकता है, कांग्रेस का इलाज नहीं है. उनका रचनात्मक सुझाव आया था कि हाहाकार मचा हुआ है, लोगों की चिंता नहीं है, एक साल में प्रधानमंत्री ने कुछ नहीं किया. क्या ये सारी चीजें आकाश से टपक कर आई हैं?
अब्बास नक़वी ने कहा ने आगे कहा, इस पार्टी का इतना गैरजिम्मेदाराना व्यवहार कभी नहीं देखा. इनकी पार्टी में बहुत नेता रहे हैं, लेकिन कभी ऐसा नहीं हुआ. हम भी विपक्ष में रहे हैं, लेकिन कभी ऐसा व्यवहार नहीं किया, ये भ्रम के स्कोर में लगे हुए हैं.
11:53 April 21
गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत गृह मंत्री से मिले
गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा, मैं कल गृह मंत्री से मिला और उन्हें पूरे राज्य में कोरोना की स्थिति और उसके प्रबंधन की जानकारी दी. साथ ही जो एहतियाती कदम उठाने हैं, उसकी घोषणा मैं आज शाम पांच बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस में करूंगा. हम टेस्टिंग बढ़ा रहे हैं इसलिए मामले बढ़ रहे हैं.
11:51 April 21
MP: दमोह में ऑक्सीजन सिलेंडर की लूट
मध्य प्रदेश के दमोह के ज़िला अस्पताल से कल (मंगलवार) रात लोगों ने ऑक्सीजन सिलेंडर लूट लिए. ज़िला कलेक्टर ने बताया, जैसे ही ऑक्सीजन सिलेंडर का ट्रक आया कुछ लोगों ने ऑक्सीजन सिलेंडर उठाकर अपने मरीज़ों के पास जाकर रख दिए. ऐसे लोगों की पहचान करके उनके खिलाफ मामला दर्ज किया जा रहा है.
09:39 April 21
दिल्ली में 700 MT ऑक्सीजन की आवश्यकता
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने ट्वीट कर कहा, हर दिन हमें 700 MT ऑक्सीजन की आवश्यकता होती है.
09:37 April 21
दिल्ली में कोरोना मामलों में लगातार बढ़ोतरी
बता दें कि दिल्ली में कोरोना मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. हाल ये है कि मरीज बिना समुचित इलाज के मौत के मुंह में समा जा रहे हैं. कोरोना की सुनामी के बीच दिल्ली में अब ऑक्सीजन के लिए हंगामा मचता दिख रहा है.
09:37 April 21
दिल्ली में 8-12 घंटे के लिए ही ऑक्सीजन उपलब्ध
उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा, दिल्ली में अधिकतर अस्पतालों में केवल अगले आठ से 12 घंटे के लिए ही ऑक्सीजन उपलब्ध है. हम एक हफ्ते से दिल्ली में ऑक्सीजन सप्लाई कोटा बढ़ाने की मांग कर रहे हैं, जो कि केंद्र सरकार को करना है. उन्होंने कहा था कि अगर आज सुबह तक पर्याप्त मात्रा में अस्पतालों में ऑक्सीजन नहीं पहुंची, तो हाहाकार मच जाएगा.
09:37 April 21
केंद्र जल्द से जल्द ऑक्सीजन मुहैया कराए- CM केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी ट्वीट कर कहा था कि दिल्ली के अस्पतालों में कुछ घंटों की ही ऑक्सीजन बचे हैं. केंद्र जल्द से जल्द ऑक्सीजन मुहैया कराए. इस ट्वीट के बाद हंगामा मच गया.
09:36 April 21
दिल्ली में कोरोना की स्थिति और गंभीर
दिल्ली में कोरोना की स्थिति और गंभीर होती जा रहा है. पिछले कई दिनों से कोरोना मरीजों की संख्या 20 हजार से ज्यादा आ रही है. अस्पतालों में बेड्स कम पड़ गए हैं. साथ ऑक्सीजन की कमी भी साफ तौर पर देखी जा रही है. इसे लेकर दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने ट्वीट कर कहा कि ज्यादातर अस्पतालों में सिर्फ 10 से 12 घंटे की ही ऑक्सीजन बची हुई है.
09:36 April 21
छत्तीसगढ़ में इन तारीखों में आए नए मरीज
7 अप्रैल 10310
8 अप्रैल 10652
9 अप्रैल 11447
10 अप्रैल 14098
11 अप्रैल 10,521
12 अप्रैल 13,576
13 अप्रैल 15,121
14 अप्रैल 14,250
15 अप्रैल 15,256
16 अप्रैल 14,912
17 अप्रैल 16,083
18 अप्रैल 12,345
19 अप्रैल 13,834
20 अप्रैल 15,625
09:35 April 21
छत्तीसगढ़ के टॉप 5 जिले में एक्टिव केस
- रायपुर 20745
- दुर्ग 16354
- राजनांदगांव 9490
- बिलासपुर 9773
- बलौदाबाजार 7397
लगातार बढ़ रही मरीजों की संख्या
09:35 April 21
छत्तीसगढ़ : 20 अप्रैल के आंकड़े
- नए एक्टिव केस 15,625
- कुल एक्टिव केस 1,25,688
- अब तक कुल पॉजिटिव 5,74,299
- मंगलवार को मौत 181
- अबतक कुल मौत 6274
09:34 April 21
छत्तीसगढ़ के 28 जिलों में लॉकडाउन
छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण की तेज रफ्तार की वजह से प्रदेश के सभी 28 में जिलों में टोटल लॉकडाउन लगाया गया है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की पहल पर प्रदेश में कोरोना वायरस की रोकथाम और बचाव के लिए राज्य आपदा मोचन निधि से जिलों को नौ करोड़ की राशि आवंटित की गई है. सभी 28 जिलों में राशि का आवंटन किया जाएगा.
09:34 April 21
मंगलवार को प्रदेश में हुए 50,699 कोरोना टेस्ट
प्रदेश में जिस तरह लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़ता चला जा रहा है, उसी तरह प्रदेश में कोरोना टेस्ट भी लगातार बढ़ाए जा रहे हैं. मंगलवार को प्रदेश में 50,699 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया है, जिसमें प्रदेश में 15,625 कोरोना मरीज मिले हैं.
09:34 April 21
दुर्ग में लगातार हालात खराब
दुर्ग में 1679 नए कोरोना मरीजों की पहचान हुई है. दुर्ग में छह अप्रैल से लॉकडाउन लागू है. लेकिन कोरोना संक्रमण की रफ्तार कम नहीं हुई है. नौ मरीजों की इलाज की दौरान मौत हो गई.
09:34 April 21
छत्तीसगढ़ में 15,830 लोग मंगलवार को हुए डिस्चार्ज
पिछले एक महीने से लगातार प्रदेश में कोरोना संक्रमण के आंकड़े बढ़ते जा रहे हैं. जहां एक तरफ प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है. वहीं अच्छी बात यह है कि, कोरोना जैसे महामारी से ठीक होकर अब बड़ी संख्या में लोग घर जा रहे हैं. मंगलवार को प्रदेशभार में 15,830 लोग कोरोना बीमारी से ठीक हो कर घर पहुंचे हैं.
09:34 April 21
रायपुर में कोरोना बेलगाम
रायपुर में मंगलवार को 2225 नए मरीज मिले हैं. राजधानी में नौ अप्रैल शाम छह बजे से लगातार टोटल लॉकडाउन (total lockdown) लागू कर दिया गया है. लॉकडाउन को लेकर प्रशासन ने सख्त पाबंदियां लागू की हैं. फिर भी राजधानी में कोरोना की रफ्तार रूकने का नाम नहीं ले रही है. मंगलवार को 76 मरीजों की इलाज की दौरान मौत हो गई है.
09:33 April 21
छत्तीसगढ़ में कोरोना से बिगड़ते हालात
छत्तीसगढ़ में कोरोना से हालात बिगड़ते जा रहे हैं. प्रदेश में कोरोना से मरने वाले लोगों की संख्या दिन-ब-दिन नया रिकॉर्ड बना रहे हैं. प्रदेश में हालत बद से बदतर होती जा रही है. लगातार कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है. मंगलवार को प्रदेश में रिकॉर्ड 181 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण से हुई है. और 15,625 नए मरीज मिले हैं. मंगलवार को एक्टिव केस की संख्या 1,25,688 पहुंच गई है.
09:33 April 21
गुरुग्राम में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मरीज
बता दें कि इस वक्त गुरुग्राम में एक भी वेंटिलेटर बेड खाली नहीं है. ये आलम उस वक्त है जब गुरुग्राम में तेजी से कोरोना मरीज बढ़ रहे हैं. यानी की आने वाले वक्त कोरोना मरीजों को इलाज के लिए दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर होना पड़ सकता है.
09:33 April 21
गुरुग्राम में ऑक्सीजन स्पोर्ट बेड्स की संख्या 68
जानकारी के मुताबिक, गुरुग्राम में करीब 40 सरकारी और गैर सरकारी अस्पतालों में कोविड-19 का इलाज हो रहा है, लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि इन 40 अस्पतालों में बेड्स की संख्या ना के बराबर है. गुरुग्राम में ऑक्सीजन स्पोर्ट बेड्स की संख्या 68 है, जबकि आईसीयू बेड्स की संख्या सिर्फ तीन ही बची है.
09:33 April 21
गुरुग्राम से 2344 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि
साइबर सिटी गुरुग्राम में कोरोना कहर बनकर टूट रहा है. अब साइबर सिटी से हर रोज दो हजार से ज्यादा केस सामने आए हैं. अगर बात मंगलवार की करें तो गुरुग्राम से 2344 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है. ऐसे में सवाल ये उठता है कि क्या गुरुग्राम में इन कोरोना मरीजों के लिए बेड सही संख्या में उपलब्ध हैं? इसका जवाब है नहीं, क्योंकि हर रोज आ रहे इनते ज्यादा कोरोना मरीजों की वजह से गुरुग्राम का स्वास्थ्य विभाग ही अब वेंटिलेटर पर नजर आने लगा है.
09:33 April 21
अस्पतालों में बेड्स और ऑक्सीजन के लिए तड़पे मरीज
अस्पतालों में बेड्स कम पड़ गए हैं और मरीज ऑक्सीजन के लिए तड़पते दिख रहे हैं. हाल ये है लोग सोशल मीडिया से लेकर ब्लैक मार्केट तक में ऑक्सीजन के लिए गुहार लगा रहे है.
09:32 April 21
500 से अधिक कोरोना पेशेंट ऑक्सीजन पर
दिल्ली में ऑक्सीजन चार घंटे से अधिक नहीं चल सकती है और 500 से अधिक कोरोना पेशेंट ऑक्सीजन पर हैं. उन्होंने केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल से मदद मांगी थी, जिसके बाद रात करीब डेढ़ बजे रात अस्पताल में ऑक्सीजन का टैंकर पहुंचा दिया गया है. बता दें कि दिल्ली में पिछले कई दिनों से कोरोना मरीजों की संख्या 20 हजार से ज्यादा आ रही है.
09:32 April 21
GTB अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी
दिल्ली के जीटीबी अस्पताल में ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए प्रशासन तत्काल हरकत में आया और अस्पताल में ऑक्सीजन का टैंकर पहुंचा दिया गया है. दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैने ने यूसीएमएस के प्रिंसिपल के ट्वीट को रिट्वीट कर कहा था कि जीटीबी अस्पताल में ऑक्सीजन की भारी कमी है.
09:32 April 21
PGI में हर रोज लगेगा रक्तदान शिविर
प्रोफेसर रति राम शर्मा ने बताया कि पीजीआई में अब हर रोज रक्तदान शिविर लगाया जाएगा. 18 से 65 साल की उम्र का कोई भी व्यक्ति पीजीआई के एडवांस ट्रॉमा सेंटर के ब्लड डोनेशन सेंटर के रूम नंबर 107 में सुबह नौ से शाम पांच बजे तक रक्तदान कर सकता है.
ये रक्तदान शिविर शनिवार और रविवार के अलावा सरकारी अवकाश वाले दिन भी लगेगा. पीजीआई में इस समय थैलेसिमिया, हीमोफिलिया, गर्भवती महिलाओं और कैंसर से जूझ रहे मरीजों के लिए ब्लड यूनिट की दिक्कत पेश आ रही हैं. ऐसे में ये रक्तदान शिविर अब हर रोज लगेगा.
09:32 April 21
चंडीगढ़ PGI प्रोफेसर रति राम शर्मा की ईटीवी भारत से खास बातचीत
चंडीगढ़ पीजीआई के ट्रांसफ्यूजन मेडिसिन विभाग के हेड प्रोफेसर रति राम शर्मा ने कहा, जो लोग कोरोना टीकाकरण करा रहे हैं, वो टीकाकरण के तुरंत बाद रक्तदान ना करें. प्रोफेसर रति राम शर्मा ने कहा कि टीकाकरण करवाने के बाद रक्तदान के लिए 28 दिन का अंतराल रखना चाहिए. इसके बाद लोग रक्तदान कर सकते हैं. टीकाकरण के तुरंत बाद रक्तदान कराने से स्वास्थ्य संबंधित दिक्कत पैदा हो सकती हैं. यहां तक कि ये कदम जानलेवा भी साबित हो सकता है.
09:32 April 21
वैक्सीन लगवाने को लेकर को लेकर चर्चा
पंजाब में कोरोना वायरस के तेजी से बढ़ते मामलों के बीच अब सबकी उम्मीद वैक्सीन पर टिकी है. यही वजह कि सरकार ने भी एक मई से 18 साल से ज्यादा उम्र वालों को वैक्सीन लगाने की मंजूरी दे दी है. वैक्सीन लगवाकर आप ना सिर्फ अपनी बल्कि अपने परिवार और आसपास के लोगों की भी सुरक्षा कर सकते हैं.
वैक्सीन लगवाने को लेकर अभी भी कई लोगों के मन में शंकाएं हैं. जैसे वैक्सीन लगवाने के बाद क्या करना चाहिए और क्या नहीं. इन्हीं सब सवालों पर चंडीगढ़ पीजीआई के प्रोफेसर रति राम शर्मा ने ईटीवी भारत हरियाणा से बातचीत की.
09:04 April 21
कोरोना महामारी लाइव अपडेट
नई दिल्ली :देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने शासन-प्रशासन की परेशानी बढ़ा दी है. केंद्र सरकार ने मंगलवार को राज्यों को चेतावनी देते हुए कहा कि कोरोना महामारी की दूसरी लहर से हालात बद से बदतर हो रहे हैं. केंद्र ने कहा कि पूरा देश जोखिम में है और किसी को भी लापरवाही नहीं करनी चाहिए.