दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

संबंधों में मौजूदा गिरावट भारत ने नहीं, बल्कि चीन ने पैदा की है: जयशंकर - Line of Actual Control

भारत और चीन के बीच द्विपक्षीय संबंधों में मौजूदा गिरावट भारत की ओर से नहीं, बल्कि चीन की ओर से पैदा की गई है. उक्त बातें विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर (External Affairs Minister Dr S Jaishankar) ने एक व्याख्यान में कहीं.

External Affairs Minister Dr S Jaishankar
विदेश मंत्री डॉ एस जयशंकर

By

Published : Jun 30, 2023, 10:44 PM IST

कोलकाता: विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर (External Affairs Minister Dr S Jaishankar) ने शुक्रवार को कहा कि भारत और चीन के बीच द्विपक्षीय संबंधों में मौजूदा गिरावट भारत की ओर से नहीं, बल्कि चीन की ओर से पैदा की गई है. विदेश मंत्री ने कहा कि ताली दोनों हाथों से बजती है और किसी रिश्ते को चलाने के लिए दोतरफा प्रयास जरूरी होता है. मंत्री ने यहां 'नया भारत और विश्व' विषय पर श्यामा प्रसाद व्याख्यान देने के बाद यह बात कही. जब उनसे पूछा गया कि क्या दो एशियाई दिग्गजों के बीच कामकाजी संबंध हो सकते हैं, तो उन्होंने कहा, 'अंततः ताली बजाने के लिए दो हाथों की जरूरत होती है और चीन को भी व्यावहारिक रिश्ते में विश्वास होना चाहिए.'

जयशंकर ने कहा कि अगर बेहतर कामकाजी संबंध बनाए रखना है तो चीन को वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर 1993 और 1996 में हुए समझौतों का पालन करना होगा. जयशंकर ने यह भी दावा किया कि संयुक्त राज्य अमेरिका के साथ समान रूप से मजबूत संबंधों पर देश के पारंपरिक संबंधों का कोई नकारात्मक प्रभाव नहीं पड़ेगा. मंत्री ने यह भी कहा कि रूस के साथ भारत का संबंध केवल रक्षा संबंधों तक ही सीमित नहीं है. मंत्री ने कहा, 'रूस के साथ हमारे रिश्ते का एक बड़ा आर्थिक पक्ष है.'

बता दें कि इससे पहले विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने कहा था कि पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर तीन साल से अधिक समय से सैन्य गतिरोध के बीच सीमा पर स्थिति भारत और चीन के बीच संबंधों की स्थिति तय करेगी. उन्होंने एक परिचर्चा सत्र में कहा था कि आज सीमा पर स्थिति अब भी असामान्य है.

उन्होंने अमेरिका के साथ संबंधों पर उन्होंने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की वाशिंगटन की हालिया यात्रा को किसी प्रधानमंत्री की सबसे सार्थक यात्रा बताते हुए कहा था कि दोनों देशों के बीच रिश्ते असाधारण रूप से अच्छे हो गए हैं. चीन के साथ भारत के संबंधों का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि सीमा के प्रबंधन से जुड़ी व्यवस्था के उल्लंघन के कारण संबंध मुश्किल दौर से गुजर रहे हैं. भारत और चीन की सेनाओं के बीच पूर्वी लद्दाख में गतिरोध बना हुआ है. हालांकि, दोनों पक्षों ने व्यापक कूटनीतिक और सैन्य वार्ता के बाद, टकराव वाले कई स्थानों से अपने-अपने सैनिकों को पीछे हटाया है.

ये भी पढ़ें -जयशंकर का पाक पर हमला, बोले- रात में आतंक, दिन में व्यापार नहीं हो सकता

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details