दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

SII के सीईओ पूनावाला बोले-हल्का है सबवेरिएंट, Covovax टीके के 50 से 60 लाख डोज उपलब्ध

सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (SII) के सीईओ अदार पूनावाला का कहना है कि मौजूदा कोविड-19 वेरिएंट गंभीर नहीं हैं. वरिष्ठ नागरिक एहतियात के तौर पर बूस्टर डोज ले सकते हैं, लेकिन ऐसा करना उनकी मर्जी पर निर्भर है.

Adar Poonawalla
सीईओ अदार पूनावाला

By

Published : Apr 22, 2023, 7:56 PM IST

Updated : Apr 22, 2023, 8:27 PM IST

देखिए वीडियो

पुणे :देश में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अदार पूनावाला का बयान सामने आया है. उनका कहना है कि मौजूदा कोविड 19 सबवेरिएंट हल्का है और उनकी कंपनी पहले ही कोवोवैक्स टीके की 50 से 60 लाख खुराक का उत्पादन कर चुकी है (SII has produced five to six million Covovax doses).

पूनावाला मार्च से देश में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच मीडियाकर्मियों से बात कर रहे थे. पूनावाला ने यहां पत्रकारों से कहा कि 'वर्तमान में कोविड उपस्वरूप गंभीर नहीं है, यह केवल हल्का स्वरूप है. सिर्फ एहतियाती उपायों के लिए बुजुर्ग लोग बूस्टर खुराक ले सकते हैं, लेकिन इसे लेना या न लेना उनकी मर्जी होगी.'

पूनावाला ने कहा कि 'कोवोवैक्स की 50 से 60 लाख खुराक उपलब्ध हैं. हम अगले दो से तीन महीनों में उतनी ही मात्रा में कोविशील्ड की खुराक का उत्पादन भी करेंगे.'

गौरतलब है कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि भारत ने 24 घंटे की अवधि में 12,193 ताजा सीओवीआईडी ​​​​-19 मामले दर्ज किए हैं, संक्रमण के सक्रिय मामलों की संख्या 67,556 हो गई है. शुक्रवार को महाराष्ट्र सरकार के एक स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, ओमीक्रोन का एक्सबीबी.1.16 स्वरूप वर्तमान में राज्य में प्रभावी स्वरूप है.

कोविड के मामलों में वृद्धि के बीच केंद्र ने शुक्रवार को उत्तर प्रदेश, तमिलनाडु और महाराष्ट्र समेत आठ राज्यों से संक्रमण के किसी भी नये प्रसार को थामने के लिए कड़ी नजर रखने तथा एहतियाती कदम उठाने को कहा था.

पूनावाला ने कहा, 'हम अमेरिका-यूरोप में कोवोवैक्स मुहैया करा रहे हैं. यह भारत में बना एकमात्र कोविड टीका है जिसे यूएस-यूरोप में मंजूरी मिली हुई है. वर्तमान में इसकी मांग बहुत कम है.' गौरतलब है कि राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत भारत ने अब तक 220,66,31,979 करोड़ कोविड वैक्सीन खुराक दी है.

पढ़ें- Corona Virus: अब तक 122 बच्चे हो चुके कोरोना संक्रमित, नया वेरिएंट बच्चों को तेजी से चपेट में ले रहा

Last Updated : Apr 22, 2023, 8:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details