श्रीनगर :केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि अनुच्छेद 370 के निरस्त होने के बाद, कुछ लोगों ने क्षेत्र में कर्फ्यू लगाने पर सवाल उठाया. इंटरनेट क्यों बंद कर दिया गया है? मैं इसका जवाब दूंगा लेकिन पहले मैं एक सवाल पूछना चाहता हूं. 70 वर्षों तक तीन परिवारों ने इस क्षेत्र पर शासन किया. क्यों 40000 लोग मारे गए? क्या उनके पास इसका जवाब है.
उन्होंने श्रीनगर के राजभवन में कहा कि अनुच्छेद के निरस्त होने के बाद जिस तरह से यहां लोगों को भड़काने की योजना बनाई जा रही थी. कुछ विदेशी ताकतें भी इसमें शामिल थीं. अगर हमने कर्फ्यू नहीं लगाया होता तो न जाने कितनी जानें जातीं. उन्होंने कहा कि कर्फ्यू, इंटरनेट बंद होने से कश्मीर के युवाओं की जान बच गई है. अब सब कुछ सामान्य है इसलिए सभी प्रतिबंध हटा दिए गए हैं. युवा अब रोजगार चाहते हैं, पर्यटन और उद्योग यहां हैं.