इंफाल : मणिपुर में तेंगनौपाल जिले के अधिकारियों ने भारत-म्यांमार सीमावर्ती शहर मोरेह में दैनिक कर्फ्यू में छूट रद्द कर दी है. तेंगनौपाल के जिला मजिस्ट्रेट कृष्ण कुमार ने सोमवार को जारी एक आदेश में कहा गया है कि आम जनता को दवाओं और भोजन सहित आवश्यक वस्तुओं की खरीद की सुविधा के लिए दैनिक कर्फ्यू में सुबह 6 बजे से शाम 5 बजे तक की छूट अगले आदेश तक तत्काल प्रभाव से रद्द की जाती है. माना जा रहा है कि जनता के एकत्र होने की संभावना को देखते हुए यह राहत वापस लगा दी है.
हालांकि, जिले के बाकी हिस्सों में कर्फ्यू में छूट सुबह छह बजे से शाम पांच बजे तक रहेगी. आदेश में कहा गया है कि यह आदेश कानून और व्यवस्था लागू करने में शामिल सरकारी एजेंसियों पर लागू नहीं होगा.