दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सांप्रदायिक तनाव के बाद जम्मू-कश्मीर के भद्रवाह में दूसरे दिन कर्फ्यू जारी - पैगंबर विवाद लेटेस्ट न्यूज़

रामबन, भद्रवाह और किश्तवाड़ में दूसरे दिन भी कर्फ्यू जारी है. सोशल मीडिया पोस्ट के कारण तनाव के बाद इंटरनेट सेवाएं निलंबित हैं. जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले के भद्रवाह कस्बे में गुरुवार शाम कुछ तत्वों द्वारा सांप्रदायिक तनाव पैदा करने की कोशिशों के बाद कर्फ्यू लगा दिया गया था.

सांप्रदायिक तनाव के बाद जम्मू-कश्मीर के भद्रवाह में दूसरे दिन कर्फ्यू जारी
सांप्रदायिक तनाव के बाद जम्मू-कश्मीर के भद्रवाह में दूसरे दिन कर्फ्यू जारी

By

Published : Jun 11, 2022, 10:15 AM IST

Updated : Jun 11, 2022, 4:19 PM IST

जम्मू-कश्मीर: रामबन, भद्रवाह और किश्तवाड़ में दूसरे दिन भी कर्फ्यू जारी है. सोशल मीडिया पोस्ट के कारण तनाव के बाद इंटरनेट सेवाएं निलंबित हैं. जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले के भद्रवाह कस्बे में गुरुवार शाम कुछ तत्वों द्वारा सांप्रदायिक तनाव पैदा करने की कोशिशों के बाद कर्फ्यू लगा दिया गया था. जिसके बाद मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गईं. जिला प्रशासन ने कहा कि बाद में कर्फ्यू लगा दिया गया और दूर-दराज के किश्तवाड़ जिले में एहतियात के तौर पर मोबाइल इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गईं.

पढ़ें : धार्मिक झंडे हटाने को लेकर दो गुटों में झड़प के बाद अमरावती में कर्फ्यू

यह घटनाक्रम एक स्थानीय मुस्लिम मौलवी द्वारा कथित तौर पर अभद्र भाषा और पूर्व भाजपा नेता नूपुर शर्मा का सिर कलम करने की मांग की गई थी. एक अन्य घटना में, एक हिंदू युवक ने सोशल मीडिया पर पैगंबर के बारे में एक आपत्तिजनक पोस्ट अपलोड किया. पुलिस के अनुसार, वर्तमान में स्थिति सामान्य और नियंत्रण में होने के बाद भी एहतियात के तौर पर कर्फ्यू लगा दिया गया है. दोनों मामलों में प्राथमिकी दर्ज की गई है. पुलिस ने चेतावनी दी है कि कानून-व्यवस्था का उल्लंघन करने वाले को बख्शा नहीं जाएगा.

Last Updated : Jun 11, 2022, 4:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details