लखनऊ:भाजपा सांसद वरुण गांधी (bjp mp varun gandhi) ने प्रदेश सरकार की ओर से रात में 11 बजे से सुबह 5 बजे तक कर्फ्यू लगाए जाने को लेकर सवाल खड़े किए हैं. उन्होंने ट्वीट किया कि रात में कर्फ्यू लगाना और दिन में रैलियों में लाखों लोगों को बुलाना- यह सामान्य जनमानस की समझ से परे है.
सांसद वरुण गांधी ने आगे लिखा कि उत्तर प्रदेश की सीमित स्वास्थ्य व्यवस्थाओं के मद्देनजर हमें ईमानदारी से यह तय करना पड़ेगा कि हमारी प्राथमिकता भयावह ओमीक्रोन के प्रसार को रोकना है अथवा चुनावी शक्ति प्रदर्शन.
उल्लेखनीय है कि इससे पहले भी कई मौकों पर सरकार की नीतियों और जनता की समस्याओं को लेकर सवाल खड़े करते हुए वरुण गांधी ने भाजपा नेतृत्व पर निशाना साधा था. पिछले काफी समय से वरुण गांधी बगावती तेवर अख्तियार किए हुए हैं, जिसको लेकर भारतीय जनता पार्टी भी पूरी तरह से चुप है.
इसे भी पढ़ें -पीएम मोदी का कांग्रेस पर तीखा हमला, कहा- गरीब जनता नहीं, एक परिवार के कल्याण पर फोकस
पार्टी नेताओं का कहना है कि वरुण गांधी को लेकर नेतृत्व शांत है. समय आने पर फैसला किया जाएगा. किसान आंदोलन, धान खरीद सहित तमाम मुद्दों पर उन्होंने सवाल खड़े किए हैं. वरुण गांधी की ओर से कई मुद्दों पर सरकार की नीतियों को लेकर सवाल उठाए जाने से भाजपा नेतृत्व भी कई बार एक्शन की मुद्रा में नजर जरूर आया, लेकिन सार्वजनिक तौर पर वरुण के विरोध में किसी भी पार्टी नेता ने कोई बयानबाजी फिलहाल तक नहीं की है.