नई दिल्ली :देश की आजादी के 75वें वर्ष (आजादी की डायमंड जुबली) के उपलक्ष्य में होने वाले उत्सवों के हिस्से के रूप में, सभी एएसआई स्मारकों (विश्व विरासत स्थलों वाले असाधारण स्थलों को छोड़कर) पर 25 दिसंबर, 2020 से 15 अगस्त, 2021 तक फ्री शूटिंग करने की अनुमति होगी.
भारत की स्वतंत्रता के 75वें साल पूरे होने के उपलक्ष्य में होने वाले उत्सवों के हिस्से के रूप में, धरोहर, राष्ट्रीय भाषा को बढ़ावा देने, भारतीय परम्परा और संस्कृति, स्वतंत्रता सेनानियों, स्वतंत्रता संग्राम, लोक संगीत व भाषा और पर्यटन से जुड़ी परियोजनाओं पर काम करने वाले व्यक्तियों या एजेंसियों को भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) की देखरेख वाले स्मारकों पर फोटोग्राफी करने या वीडियो बनाने के लिए शुल्क का भुगतान करने से छूट होगी.
यह छूट 25 दिसंबर, 2020 को पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती से शुरू होकर अगले स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त, 2021 तक के लिए है. शूटिंग जैसी गतिविधियां करने के लिए ऑनलाइन अनुमति लेने की जरूरत होती है. हालांकि, यह शुल्क छूट उन असाधारण स्थलों पर लागू नहीं होगी, जिनमें एएसआई के प्रबंधन के तहत आने वाले विश्व धरोहर स्थल शामिल हैं.