लखनऊ : देश के प्रतिष्ठित केंद्रीय विश्वविद्यालयों सहित दूसरे बड़े संस्थानों में प्रवेश के लिए आयोजित होने वाले केंद्रीय विश्वविद्यालय संयुक्त प्रवेश परीक्षा (सीयूईटी) राजधानी के प्रबुद्ध दुबे ने 100% अंक प्राप्त कर न राजधानी लखनऊ का नाम पूरे हिंदुस्तान में ऊंचा किया है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) की ओर से आयोजित सीयूईटी प्रवेश परीक्षा में प्रबुद्ध दुबे ने 800 में से 800 अंक प्राप्त किए हैं.
ऐसा करने वाले व देश के पहले छात्र हैं. प्रबुद्ध मैं अंग्रेजी, मनोविज्ञान, अर्थशास्त्र और राजनीति शास्त्र में 100% अंक प्राप्त किए हैं. शनिवार को जारी हुए सीयूईटी प्रवेश परीक्षा के परिणाम को लेकर देशभर के करीब 14 लाख से अधिक परीक्षार्थी इंतजार कर रहे थे. अब प्रवेश परीक्षा का परिणाम आने के बाद देश के सभी केंद्रीय विश्वविद्यालय सहित प्रतिष्ठित शिक्षण संस्थानों में प्रवेश के लिए काउंसलिंग की प्रक्रिया में तेजी आएगी. ज्ञात हो कि इस बार एनटीए प्रवेश परीक्षा के सवालों को लेकर कटघरे में खड़ा है. प्रवेश परीक्षा के परिणाम आने के बाद परीक्षा देने वाले छात्रों का कहना है कि एनटीए उनकी आपत्तियों का निस्तारण किए बिना ही परिणाम जारी कर दिया है.