नई दिल्ली : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Central Teacher Eligibility Test-CTET Result) ने बुधवार को 15वीं केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) के परिणाम घोषित (15th CTET Result Declared) कर दिए. CTET की परीक्षा 16 दिसंबर 2021 से 21 जनवरी 2022 के बीच आयोजित की गयी थी. परीक्षा के नतीजे CTET और CBSE की आधिकारिक वेबसाइट पर देखे जा सकते हैं.
CBSE की ओर से जारी एक सार्वजनिक अधिसूचना के मुताबिक, सफल उम्मीदवारों की अंक तालिका और योग्यता प्रमाण पत्र भी जल्द ही डिजीलॉकर में अपलोड किए जाएंगे. उम्मीदवार CTET दिसंबर-2021 के अपने ऑनलाइन आवेदन पत्र में उनके द्वारा प्रदान किए गए मोबाइल नंबर का उपयोग करके इसे डाउनलोड कर सकते हैं.