नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (cbse) ने केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (CTET) की उत्तर पुस्तिका जारी कर दी है. छात्र उत्तर पुस्तिका सीटीईटी की अधिकारिक वेबसाइट www.ctet.nic.in पर जाकर देख सकते हैं. परीक्षार्थी 4 फरवरी तक जारी की गई उत्तर पुस्तिका पर आपत्ति दर्ज करा सकते हैं. इस दौरान परीक्षार्थियों को प्रत्येक प्रश्न के हिसाब से एक हज़ार रुपए का शुल्क देना होगा.
बता दें कि सीटीईटी के 15 संस्करण कि यह परीक्षा कंप्यूटर आधारित थी, जोकि 16 दिसंबर से 21 जनवरी तक देश के विभिन्न शहरों में आयोजित की गई थी.