दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सीबीएसई: सीटीईटी की परीक्षा आज नहीं होगी, जल्द जारी होगी नई तारीख - केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड

सीबीएसई ने 17 दिसंबर को आयोजित होने वाली केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा (सीटीईटी) को स्थगित कर दिया है. इस संबंध में सीबीएसई की ओर से सर्कुलर जारी कर दिया गया है.

cbse
सीबीएसई (फाइल फोटो)

By

Published : Dec 17, 2021, 2:48 PM IST

नई दिल्ली:केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने 17 दिसंबर को आयोजित होने वाली केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा ( सीटीईटी ) को स्थगित कर दिया है. इस संबंध में सीबीएसई की ओर से सर्कुलर जारी कर दिया गया है. बता दें कि बोर्ड के द्वारा जारी किए गए नोटिफिकेशन के मुताबिक 20 दिसंबर को आयोजित होने वाली परीक्षा निर्धारित शेड्यूल के मुताबिक ही आयोजित की जाएगी.

बता दें कि सीबीएसई की ओर से एक दिशा निर्देश जारी किया गया है जिसमें कहा गया कि 17 दिसंबर को आयोजित होने वाली केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है. वहीं इससे पहले 16 दिसंबर को दूसरी पाली में आयोजित होने वाली सीटीईटी परीक्षा को स्थगित कर दिया गया था. इसको लेकर सीबीएसई ने कहा कि तकनीकी गड़बड़ी की वजह से दूसरी शिफ्ट की परीक्षा आयोजित नहीं हो सकी. मालूम हो कि सीटीईटी परीक्षा कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट है.

ये भी पढ़ें - सीबीएसई परीक्षा में विदादित सवाल पर कांग्रेस ने मांगा शिक्षा मंत्री से स्पष्टीकरण

वहीं सीबीएसई ने कहा कि 16 दिसंबर दूसरी शिफ्ट में होने वाली परीक्षा और 17 दिसंबर को होने वाली परीक्षा के लिए जल्द ही नई तारीख की घोषणा की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details