नई दिल्ली : सरकार ने अन्य डिजिटल परिसंपत्तियों से लाभ के साथ किसी भी नुकसान की भरपाई की अनुमति नहीं देकर क्रिप्टोकरेंसी पर कराधान के नियमों को कड़ा करने का प्रस्ताव किया है. मंत्रालय ने लोकसभा सदस्यों को जारी वित्त विधेयक, 2022 में संशोधनों के तहत डिजिटल परिसंपत्तियों से लाभ के साथ नुकसान की भरपाई से संबंधित खंड से 'अन्य' शब्द को हटाने का प्रस्ताव किया है.
गुरुवार को इसका मतलब है कि 'वर्चुअल डिजिटल' संपत्तियों (वीडीए) के अंतरण से होने वाले घाटे की अन्य वीडीए के स्थानांतरण से होने वाली आय के जरिये भरपाई की अनुमति नहीं होगी. वित्त विधेयक, 2022 के अनुसार 'वर्चुअल डिजिटल' संपत्ति कोड या संख्या अथवा टोकन हो सकता है, जिसे स्थानांतरित किया जा सकता है या फिर उसे रखा जा सकता है अथवा इलेक्ट्रॉनिक रूप से व्यापार किया जा सकता है.
वर्चुअल डिजिटल ऐसेट (virtual digital asset) यानी- वीडीए में क्रिप्टोकरेंसी और 'नॉन फंजिबल टोकन' (एनएफटी) शामिल है, जिसके प्रति हाल के दिनों में आकर्षण बढ़ा है. वित्त विधेयक में संशोधनों में निर्यात-आयात आंकड़ों के प्रकाशन के संदर्भ में जुर्माना प्रावधान को हल्का करने का भी प्रस्ताव है. वीडीए के हस्तांतरण से आय की गणना करते समय, किसी भी खर्च (अधिग्रहण की लागत के अलावा) या भत्ते के संबंध में कोई कटौती की अनुमति नहीं दी जाएगी.
यह भी पढ़ें-सांसद नवनीत राणा के गंभीर आरोप, 'महाराष्ट्र पुलिस ने मेरे साथ अपराधियों जैसा किया बर्ताव'