हैदराबाद :देश के सबसे बड़े क्रिप्टो एक्सचेंज वजीरएक्स पर कार्रवाई के बाद जीएसटी इंटेलिजेंस (DGGI) ने क्रिप्टोकरेंसी का लेन-देन का काम करने वाली कंपनियों के खिलाफ कार्रवार्ई शुरू कर दी है. डीजीजीआई के मुताबिक, अधिकारी पूरे देश में ऐसी कंपनियों में छापेमारी की कार्रवाई कर रहे हैं, जिन पर टैक्स चोरी करने का संदेह है.
डीजीजीआई ने पिछले गुरुवार को क्रिप्टो एक्सचेंज प्लेटफॉर्म वजीरएक्स में बड़े पैमाने पर कर चोरी का पता लगाया था. करोड़ों की कर चोरी का खुलासा करते अधिकारियों ने वजीरएक्स पर ब्याज और पेनाल्टी लगाया था. विभाग ने कंपनी से 49 करोड़ रुपये से ज्यादा का जुर्माना वसूल किया था. जानकारी के मुताबिक वजीरएक्स ने 40.5 करोड़ की जीएसटी चोरी की थी. इस मामले में उससे पेनाल्टी और ब्याज के तौर पर 49.2 करोड़ रुपये की रकम वसूल की गई.