दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सोमवार को संभला क्रिप्टो मार्केट, मगर सवाल कायम, कहां गए UST स्टेबलकॉइन रिजर्व के बिटकॉइन - rate of Bitcoin

क्रिप्टोकरेंसी मार्केट में भी भारी गिरावट के कारण कई कंपनियों को भारी नुकसान हो गया. सिर्फ 12 मई को ही बिटक्वाइन का वैल्यू 10 फीसदी से ज्यादा टूटा, जबकि टेरा क्वाइन की कीमत में 99 फीसदी की कमी दर्ज की गई. बेतहाशा गिरावट से पहले ये दोनों क्रिप्टोकरेंसी सबसे ज्यादा स्टेबल मानी जा रही थी. रिपोर्टर्स के मुताबिक, सोमवार को बिटकॉइन की हालत में सुधार आया मगर लूना की हालत खराब हुई. एक्सपर्टस के मुताबिक, क्रिप्टोकरेंसी की मार्केट में अब सुधार आएगा.

Crypto mayhem
Crypto mayhem

By

Published : May 16, 2022, 5:42 PM IST

नई दिल्ली : शनिवार को बेतहाशा गिरावट के बाद सोमवार को अब क्रिप्टो बाजार थोड़ा संभला है. हालांकि क्रिप्टोकरेंसी लूना में गिरावट जारी रही. Terra (LUNA) ने सोमवार को भी बुरी शुरुआत की है. क्रिप्टोकरेंसी LUNA altcoin में 99 फीसदी से अधिक की गिरावट आई है. वर्तमान में LUNA की वैल्‍यू में 31.36 फीसदी की बड़ी गिरावट देखी जा रही है और इसका मूल्‍य 0.0013 डॉलर (लगभग 0.01 रुपये) तक पहुंच गया है. टेरा का कुल मार्केट कैप पिछले हफ्ते 2.75 बिलियन डॉलर (लगभग 21,246 करोड़ रुपये) से नीचे गिर गया, जिसके बाद यह टॉप क्रिप्‍टोकरेंसी की लिस्‍ट में 34वें पायदान पर खिसक गई.

क्रिप्टोकरेंसी लूना लगभग 100 फीसदी टूटने के बाद क्रिप्टो करेंसी के समर्थन के लिए बनाए गए UST स्टेबलकॉइन रिजर्व ही साफ हो गया. UST स्टेबलकॉइन रिजर्व के पास 3.5 बिलियन डॉलर (लगभग 2.5 खरब रुपये) की कीमत के बिटकॉइन थे. यह संस्था दुनिया के सबसे बड़े 10 बिटकॉइन होल्डर्स में से एक थी. ब्लॉकचैन एनालिटिक्स फर्म एलिप्टिक के अनुसार, 2022 के शुरूआत में UST स्टेबल कॉइन रिजर्व को सपोर्ट करने के लिए नॉन प्रॉफिट ऑर्गेनाइजेशन लूना फाउंडेशन गार्ड ने 3.5 बिलियन डॉलर के लगभग 80,394 बिटकॉइन खरीदे थे. लूना फाउंडेशन गार्ड सिंगापुर आधारित कंपनी है जो Terraform Labs के अंतर्गत आती है. Terraform Labs की अपनी ब्लॉकचेन Terra है.

मीडिया रिपोर्टस के अनुसार, क्रिप्टोकरेंसी लूना का दाम शनिवार को 9000 रुपये से गिरकर 50 पैसे रह गया था. इस गिरावट के कारण निवेशकों के 40 अरब डॉलर डूब गए. टेरा और लूना के साथ ही दूसरी बड़ी क्रिप्टोकरेंसियों में बीते दिनों से भारी गिरावट हुई. टेरा USR स्टेबलकॉइन में गिरावट के बाद क्रिप्टोकरेंसी मार्केट को 15 बिलियन डॉलर का धक्का लगा है. क्वॉइन डेस्क के मुताबिक, क्रिप्टो की डिपेगिंग रोकने के लिए बनाए गए रिजर्व से क्वॉइन कहां गए, यह कोई नहीं जानता है.

ब्लॉकचैन एनालिटिक्स फर्म के अनुसार, 52,189 बिटकॉइन को यूएस क्रिप्टो एक्सचेंज जेमिनी में एक ही खाते में ट्रांसफर किया गया था जबकि बचे हुई 28,205 बिटकॉइन का क्रिप्टोकरेंसी एक्सचेंज बिनेंस के जरिये लेन-देन किया गया. टेरा लैब्स के सीईओ डो क्वोन ने ट्वीट किया कि जब यूएसटी स्टेबलकॉइन में गिरावट हो रही थी, तब वह बिटकॉइन रिजर्व के उपयोग का दस्तावेजीकरण कर रहे थे. उन्होंने कहा कि इस घटना से वह और उनकी संस्था का कोई लेना-देना नहीं है. इस गिरावट के दौरान उन्होंने लूना और यूएसटी की बिक्री नहीं की.

हालांकि सोमवार को क्रिप्‍टोकरेंसी बिटकॉइन (Bitcoin) की कीमत 32,073 डॉलर (लगभग 25 लाख रुपये) तक पहुंच गई. BTC का ग्‍लोबल मूल्य वर्तमान में लगभग 30,404 डॉलर है.भारत में ETH की कीमत 2,193 डॉलर (करीब 1.70 लाख रुपये) पर पहुंच गई है.

पढ़ें : विमान ईंधन की कीमतों में 5.3 प्रतिशत की बढ़ोतरी, इस साल 10वीं बार बढ़ा

ABOUT THE AUTHOR

...view details