दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कर्नाटक : अंधविश्वास के खिलाफ समाज को जागरूक कर रहे हैं सतीश जरकीहोली - कर्नाटक के बेलगावी से विधायक सतीश जरकीहोली

कर्नाटक के बेलगावी से विधायक सतीश जरकीहोली अंधविश्वास के खिलाफ समाज को जागरूक करने का काम कर रहे हैं. सतीश ने सभी तरह के अंधविश्वासों को नोटिस किया और राज्य के लोगों को इन अंधविश्वासों से बाहर निकालने की पुरजोर कोशिश में लगे हुए हैं.

karnataka
karnataka

By

Published : Jan 19, 2021, 5:10 PM IST

बेलागवी :कर्नाटक राज्य सरकार में मंत्री सतीश जरकीहोली ने अंधविश्वासों को तोड़ने के लिए अपने साथी मंत्रियों के साथ मिलकर मुहीम शुरू की है.विधायक सतीश जरकीहोली ने जनता पार्टी से अपना राजनीतिक करियर शुरू किया और बेहतर विकास कार्य किए हैं. अब वे कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं. वे पिछले 3 दशकों से अपने दोस्तों, अपनी पार्टी के सदस्यों और लोगों के बीच अंधविश्वास के बारे में व्याख्यान देते हैं. वे समाज में फैले अंधविश्वास के खिलाफ युद्ध लड़ रहे हैं.

हालांकि, उनकी पार्टी में कई लोगों ने उनके विचार को सुनकर अपनी विचारधारा में बदलाव किया है. उनका यह दृढ़ विश्वास है कि अंधविश्वासों के बारे में हर किसी को अवगत होना चाहिए. सतीश ने कभी अपने दिल और दिमाग को किसी अन्य जगह नहीं लगाया, लगातार नियमों का पालन करते हुए अंधविश्वास की प्रथा का विरोध करते रहे हैं. सतीश जरकीहोली ने अंधविश्वास के खिलाफ मुहिम चलाई है. एक राजनेता होन के बावजूद वे अपनी विचारधारा को खुले तौर पर व्यक्त करते हैं और दूसरों को अंधविश्वास प्रथा की बुरी बातों के बारे में सचेत व प्रेरित करते हैं.

यह भी पढ़ें-'पराक्रम दिवस' के रूप में मनाई जाएगी नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती

सतीश कहते हैं कि भारत को परंपरा की भूमि कहा जाता है. प्रत्येक क्षेत्र अपने आप में विशेष गुण रखता है. देश में लोग भगवान के साथ-साथ अंधविश्वास में भी अपना विश्वास रखते हैं. खासकर कर्नाटक में लाखों उदाहरण हैं जहां लोगों ने अपनी परेशानी का हल अंधविश्वास में ढूंढा. सतीश ने सभी तरह के अंधविश्वासों को नोटिस किया और राज्य के लोगों को इन अंधविश्वासों से बाहर निकालने की पुरजोर कोशिश कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details