मुंबई : महाराष्ट्र पुलिस ने आर्यन खान ड्रग्स केस में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के जोनल निदेशक समीर वानखेड़े पर लगे 'वसूली' के आरोपों की जांच के लिए टीम का गठन कर दिया है. टीम में चार पुलिस अधिकारी शामिल हैं. मुंबई के सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) मिलिंद खेतले (Milind Khetale) जांच टीम का नेतृत्व करेंगे.
मुंबई पुलिस द्वारा जारी बयान के मुताबिक, एनसीबी के जोनल निदेशक समीर वानखेड़े के खिलाफ लगाए गए आरोपों की जांच के लिए एसीपी मिलिंद खेतले के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. मुंबई के चार पुलिस थानों को वानखेड़े के खिलाफ शिकायतें मिली हैं.
आर्यन खान ड्रग्स मामले में 25 करोड़ रुपये की कथित वसूली मामले में समीर वानखेड़े का नाम सामने आया है. जांच टीम इस मामले में समीर वानखेड़े से पूछताछ कर सकती है.
बता दें, बुधवार को एनसीबी के उप-महानिदेशक (उत्तरी क्षेत्र) ज्ञानेश्वर सिंह ने कहा था कि समीर वानखेड़े क्रूज ड्रग्स मामले में जांच अधिकारी बने रहेंगे, जब तक कि उनके खिलाफ पर्याप्त जानकारी नहीं मिल जाती है.