नई दिल्ली: उच्चतम न्यायालय में एक जनहित याचिका दाखिल कर मुंबई में क्रूज पर मादक पदार्थ मिलने के मामले में सीबीआई जांच का अनुरोध किया गया है. याचिका में आरोप लगाया गया है कि मामले में स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) की जांच में हस्तक्षेप किया गया है.
मामले में अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान और अन्य आरोपी हैं और इसमें कई विवाद खड़े हो गये हैं.
जनहित याचिका में केंद्रीय गृह मंत्रालय को यह निर्देश देने का भी अनुरोध किया गया है कि राष्ट्रीय गवाह संरक्षण योजना बनाई जाए, जिसकी विधि आयोग ने अनेक रिपोर्टों में सिफारिश की है.