दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

क्रूज ड्रग्स मामला : एनसीबी ने स्वतंत्र गवाह प्रभाकर सैल को जारी किया समन - स्वतंत्र गवाह प्रभाकर सैल

एनसीबी ने क्रूज ड्रग्स मामले में स्वतंत्र गवाह प्रभाकर सैल को समन जारी किया है, जिसमें उन्हें सोमवार को अपराह्न दो बजे सतर्कता टीम के समक्ष पेश होने को कहा गया है.

स्वतंत्र गवाह प्रभाकर सैल
स्वतंत्र गवाह प्रभाकर सैल

By

Published : Nov 8, 2021, 2:46 AM IST

मुंबई :क्रूज मादक पदार्थ मामले में वसूली के प्रयासों के आरोपों की जांच कर रही नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) की दिल्ली सतर्कता टीम ने बयान दर्ज कराने के लिए स्वतंत्र गवाह प्रभाकर सैल को आज (सोमवार को) तलब किया है.

इस संबंध में एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि एनसीबी ने सैल को समन जारी किया है, जिसमें उन्हें सोमवार को अपराह्न दो बजे सतर्कता टीम के समक्ष पेश होने को कहा गया है.

उन्होंने बताया कि सात अधिकारियों वाली सतर्कता टीम सोमवार सुबह दिल्ली से मुंबई पहुंचेगी. यह टीम उपनगर बांद्रा में केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के मेस में सैल का बयान दर्ज करेगी.

एनसीबी के गवाह केपी गोसावी का अंगरक्षक होने का दावा करने वाले सैल ने पिछले महीने एक हलफनामे में आरोप लगाया था कि क्रूज मादक पदार्थ मामले में आर्यन खान की गिरफ्तारी के बाद उसने गोसावी को 25 करोड़ रुपये की सौदेबाजी करते सुना था.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details