मुंबई : एनसीबी का कहना है कि उसने गोरेगांव इलाके में छापेमारी कर ड्रग्स जब्त की है और दो लोगों को हिरासत में लिया है.
बता दें कि NCB की टीम ने दो अक्टूबर को मुंबई इंटरनेशनल क्रूज टर्मिनल और कॉर्डेलिया क्रूज पर छापेमारी की थी. छापेमारी के दौरान छापेमारी में एनसीबी को मौके से 13 ग्राम कोकीन, 5 ग्राम एमडी, 21 ग्राम चरस और एमडीएमए की 22 गोलियां बरामद हुई थीं. साथ ही 1.33 लाख रुपये नकद भी जब्त किए गए थे.
इस मामले में NCB ने बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन समेत 10 लोगों को गिरफ्तार किया था. उसके बाद जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ी, मामले में लोगों की गिरफ्तारी की संख्या भी बढ़ती जा रही है.