मुंबई :नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के दिल्ली से आए विशेष जांच दल (एसआईटी) ने क्रूज पोत से कथित तौर पर मादक पदार्थ मिलने के मामले में रविवार को अरबाज मर्चेंट और अचित कुमार से नौ घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की.
एक अधिकारी ने बताया कि वरिष्ठ अधिकारी संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता वाली एसआईटी ने मर्चेंट और कुमार को समन भेजा था. दोनों दक्षिण मुंबई स्थित एनसीबी कार्यालय में पूर्वाह्न करीब साढ़े ग्यारह बजे से दोपहर 12 बजे के बीच पहुंचे. उन्हें रात को नौ बजे के बाद जाने दिया गया.
वहीं, एक अन्य अधिकारी ने बताया कि मामले में अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को भी अधिकारियों के समक्ष पेश होना था लेकिन बुखार का हवाला देकर वह नहीं आए.