दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

NCB के विशेष जांच दल ने अरबाज मर्चेंट से नौ घंटे तक की पूछताछ - क्रूज पोत मादक पदार्थ

एनसीबी के वरिष्ठ अधिकारी संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता वाली एसआईटी ने अरबाज मर्चेंट और अचित कुमार को समन भेजा था. दोनों दक्षिण मुंबई स्थित एनसीबी कार्यालय में दोपहर 12 बजे के आसपास पहुंचे. उन्हें रात को नौ बजे के बाद जाने दिया गया.

अरबाज मर्चेंट
अरबाज मर्चेंट

By

Published : Nov 8, 2021, 1:52 AM IST

मुंबई :नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) के दिल्ली से आए विशेष जांच दल (एसआईटी) ने क्रूज पोत से कथित तौर पर मादक पदार्थ मिलने के मामले में रविवार को अरबाज मर्चेंट और अचित कुमार से नौ घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की.

एक अधिकारी ने बताया कि वरिष्ठ अधिकारी संजय कुमार सिंह की अध्यक्षता वाली एसआईटी ने मर्चेंट और कुमार को समन भेजा था. दोनों दक्षिण मुंबई स्थित एनसीबी कार्यालय में पूर्वाह्न करीब साढ़े ग्यारह बजे से दोपहर 12 बजे के बीच पहुंचे. उन्हें रात को नौ बजे के बाद जाने दिया गया.

वहीं, एक अन्य अधिकारी ने बताया कि मामले में अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान को भी अधिकारियों के समक्ष पेश होना था लेकिन बुखार का हवाला देकर वह नहीं आए.

यह भी पढ़ें- आर्यन खान को क्रूज ड्रग्स मामले में फंसाया गया : गवाह का दावा

एनसीबी ने मुंबई के तट के पास क्रूज पोत पर पार्टी के दौरान कथित तौर पर ड्रग्स बरामद होने के मामले में अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान, अरबाज मर्चेंट और अन्य को गिरफ्तार किया था. आर्यन खान को जमानत मिलने के बाद 30 अक्टूबर को रिहा किया गया था.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details