मुंबई: मुंबई के तट के पास क्रूज पोत से मादक पदार्थ पाए जाने के मामले में रिश्वत की मांग करने के आरोपों की जांच कर रहे एनसीबी दिल्ली की टीम ने स्वतंत्र गवाह प्रभाकर सैल से 10 घंटे से भी अधिक समय तक पूछताछ की. क्रूज पोत मामले में अभिनेता शाहरुख खान का बेटा आर्यन खान आरोपी है.
एनसीबी के एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि मादक पदार्थ रोधी एजेंसी ने सैल को मंगलवार को दोबारा बुलाया है. इससे पहले रविवार को एनसीबी द्वारा सम्मन भेजे जाने के बाद सैल अपने वकील के साथ सोमवार को अपराह्न दो बजे पुलिस सुरक्षा के बीच बांद्रा के सीआरपीएफ के मेस में पहुंचा था. एनसीबी के दल ने सोमवार देर रात करीब 12 बजकर 20 मिनट तक प्रभाकर सैल से पूछताछ की. इस दौरान उसका वकील भी मौजूद रहा. एनसीबी के उप महानिदेशक (उत्तरी क्षेत्र) ज्ञानेश्वर सिंह ने मीडिया से बातचीत में बताया कि प्रभाकर सैल से मंगलवार को दोबारा पूछताछ की जाएगी. एनसीबी ज्ञानेश्वर सिंह के नेतृत्व में ही क्रूज ड्रग्स मामले की जांच कर रही है.
एनसीबी के गवाह केपी गोसावी का अंगरक्षक होने का दावा करने वाले प्रभाकर सैल ने पिछले महीने एक हलफनामे में आरोप लगाया था कि उसने गोसावी को एनसीबी द्वारा आर्यन खान को गिरफ्तार करने के बाद 25 करोड़ रुपये में समझौता करने की बात सुनी थी. सैल ने केपी गोसवी और शाहरुख की मैनेजर पूजा ददलानी के बीच बातचीत होने का भी आरोप लगाया था.