कोलकाता :पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में शनिवार को एक स्कूल की छत पर बम विस्फोट हुआ. धमाका दोपहर करीब साढ़े ग्यारह बजे हुआ उस दौरान टीटागढ़ फ्री हाई स्कूल में कक्षाएं चल रही थीं. स्कूल बैरकपुर औद्योगिक क्षेत्र के पास स्थित है. पुलिस मौके पर पहुंच गई है और जांच कर रही है कि बम किसी ने बाहर से फेंका या छत पर रखा था. उन्होंने बम के टुकड़े बरामद कर लिए हैं.
दरअसल टीटागर स्टेशन से सटे फ्री इंडिया हाई स्कूल में शनिवार को धमाके से स्कूल की छत उड़ जाने के कारण स्कूली छात्र दहशत में हैं. अचानक जब नियमित कक्षाएं चल रही थीं, तो एक गगनभेदी आवाज सुनाई दी और कुछ ही समय में स्कूल की छत उड़ गई. विस्फोट की सूचना मिलने पर छात्रों के अभिभावक भी स्कूल पहुंच गए. टीएमसी सांसद अर्जुन सिंह ने इसे 'दुर्भाग्यपूर्ण' घटना करार दिया. किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.