दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Rajasthan : CRPF यशस्विनी महिला बाइक दल पहुंचा उदयपुर, महिला सशक्तिकरण के संदेश के साथ बेटियों को राष्ट्र सेवा के लिए किया प्रेरित - Rajasthan Hindi news

Yashaswini women bike campaign, 75 बाइक पर सवार सीआरपीएफ की महिला कर्मियों का दल राजस्थान के उदयपुर पहुंचा. यहां जगह-जगह इस दल का मेवाड़ी परंपरा के साथ स्वागत हुआ.

CRPF Yashaswini women bike campaign
CRPF Yashaswini women bike campaign

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 23, 2023, 10:25 PM IST

उदयपुर. सीआरपीएफ 'यशस्विनी' महिला बाइक अभियान सोमवार की शाम को राजस्थान के उदयपुर पहुंचा. 75 बाइक पर सवार सीआरपीएफ की महिला कर्मियों के इस दल ने समूचे शहर में महिला सशक्तिरण का संदेश देते हुए आज की बेटियों को राष्ट्रसेवा के लिए प्रेरित किया. उदयपुर आगमन पर जगह-जगह इस दल का मेवाड़ी परंपरा के साथ स्वागत हुआ. प्रतापनगर से होते हुए यह दल शहर के विभिन्न चौराहों और मार्गों से होते हुए लोककला मण्डल पहुंचा, जहां आईजी अजय पाल लांबा, एसपी भुवन भूषण और एडीएम सिटी राजीव द्विवेदी ने उनका उत्साहवर्धन किया. यहां एनसीसी के बैण्ड दल और लोक कलाकारों ने पारंपरिक वाद्य यंत्रों से इस दल का स्वागत किया.

महिलाएं सशक्त हों, ये गर्व की बात : लोककला मण्डल में आयोजित स्वागत समारोह के दौरान यशस्विनी महिला दल के उदयपुर आगमन पर बधाई देते हुए आईजी लांबा ने कहा कि सीआरपीएफ की महिला कर्मियों के इस दल का पर्यटन सिटी में पहुंचना हम सभी के लिए गौरव का विषय है. उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद विभिन्न महिलाओं और बेटियों को यशस्विनी दल से प्रेरित होकर एकजुटता के साथ सशक्त होकर राष्ट्र व समाज सेवा के आगे आने का आह्वान किया. उन्होंने कहा कि वर्तमान में महिलाएं सशक्त होकर आगे बढ़ रही है यह हम सभी के लिए गर्व की बात है.

पढ़ें. Bike Rally in Barmer : एक साथ पर नजर आए हेमाराम और हरीश चौधरी...

अधिक मतदान करने के लिए प्रेरित किया : कार्यक्रम में आईजी लांबा ने यशस्विनी की दल प्रभारी और वरिष्ठ अधिकारियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर इस अभियान के लिए बधाई दी. सीआरपीएफ के वरिष्ठ अधिकारी तारा देवी यादव, अमित जोशी, डॉ नसरीन खातुन ने भी आईजी लांबा, एसपी भुवन भूषण और एडीएम सिटी राजीव द्विवेदी और लेफ्टिनेंट कर्नल प्रेमशंकर श्रीमाली को स्मृति चिन्ह भेंट कर आभार जताया. इस अवसर पर स्वीप प्रकोष्ठ की ओर से मतदान का महत्व बताते हुए अधिक से अधिक मतदान करने के लिए प्रेरित किया. कार्यक्रम में लोक कला मण्डल के कलाकारों और स्थानीय प्रतिभाओं की ओर से मनमोहक प्रस्तुतियां दी गईं. कार्यक्रम का प्रभावी संचालन शकुंतला सरूपरिया ने किया. इस अवसर पर पुलिस व प्रशासन के आला अधिकारी, सीआरपीएफ और एनसीसी के प्रतिनिधि, कैडेट्स, विभिन्न विद्यालयों के विद्यार्थी और बड़ी संख्या में युवा प्रतिभागी मौजूद रहे.

कल रवाना होगी रैली : सीआरपीएफ के अधिकारियों ने बताया कि केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल इस वर्ष अपनी महिला कर्मियों की बहादुरी और दृढ़ संकल्प का जश्न मनाने के लिए कई सारे कार्यक्रम आयोजित कर रहा है. इसी कड़ी में सीआरपीएफ ने 3 अक्टूबर को तीन स्थान श्रीनगर के लाल चौंक, कन्याकुमारी के त्रिवेणी और शिलांग के पोलो ग्राउंड से अलग-अलग महिला बाइक रैली को रवाना किया था. यह महिला बाइक रैली एकता और समावेशिता का संदेश देते हुए 15 राज्य और 2 केन्द्र शासित प्रदेश में होते हुए करीब 10 हजार किलोमीटर की यात्रा के बाद स्टैच्यू ऑफ यूनिटी, एकता नगर, गुजरात पहुंच कर समाप्त होगी. 24 अक्टूबर सुबह 8 बजे उच्चाधिकारियों की ओर से फतेहसागर झील की पाल से रैली को हरी झंडी दिखाकर आगे के लिए रवाना किया जाएगा.

(प्रेस नोट)

ABOUT THE AUTHOR

...view details