नई दिल्ली:गृह मंत्रालय के अधीन आने वाले केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों और असम राइफल्स में 83 हजार से ज्यादा पद अभी भी रिक्त हैं. सबसे ज्यादा रिक्तियां केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) में हैं. गौर करने वाली बात ये है कि इन बलों में महिलाओं की संख्या 4 फीसदी से भी कम है. राज्यसभा में गृह मंत्रालय ने ये आंकड़े साझा किए हैं.
केंद्रीय गृह मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों और असम राइफल्स में 01-01-2023 की स्थिति के अनुसार कुल 10,15,237 की स्वीकृत नफरी की तुलना में रिक्त पदों की कुल संख्या 83,127 है. इनमें से सीआरपीएफ में 29,283, बीएसएफ में 19,987, सीआईएसएफ में 19,475, एसएसबी में 8,273, असम राइफल्स में 1,666 और आईटीबीपी में 4,443 पद खाली हैं.
गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने बताया कि इन रिक्तियों को भरने के लिए मिशन मोड में भर्ती की जा रही है और इसे वर्ष 2023 में पूरा करने की योजना है. उन्होंने बताया कि 32,181 व्यक्तियों की भर्ती जुलाई 2022 से जनवरी 2023 के बीच की गई है. इसके अलावा 64,444 रिक्तियां अधिसूचित की गई हैं और ये भर्ती के विभिन्न चरणों में है.