दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

CRPF Vacancy: केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल और असम राइफल्स में 83,127 रिक्तियां: केंद्र सरकार - केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में रिक्तियां

केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) में 29,283 रिक्तियों के साथ, असम राइफल्स (AR) सहित भारत के केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में 10,15,237 की कुल स्वीकृत शक्ति के मुकाबले कुल 83,127 रिक्तियां हैं, सरकार ने बुधवार को संसद में सूचित किया.

vacancy in Central Armed Police Forces
केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में रिक्ति

By

Published : Feb 8, 2023, 9:06 PM IST

नई दिल्ली:गृह मंत्रालय के अधीन आने वाले केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों और असम राइफल्स में 83 हजार से ज्यादा पद अभी भी रिक्त हैं. सबसे ज्यादा रिक्तियां केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) में हैं. गौर करने वाली बात ये है कि इन बलों में महिलाओं की संख्या 4 फीसदी से भी कम है. राज्यसभा में गृह मंत्रालय ने ये आंकड़े साझा किए हैं.

केंद्रीय गृह मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों और असम राइफल्स में 01-01-2023 की स्थिति के अनुसार कुल 10,15,237 की स्वीकृत नफरी की तुलना में रिक्त पदों की कुल संख्या 83,127 है. इनमें से सीआरपीएफ में 29,283, बीएसएफ में 19,987, सीआईएसएफ में 19,475, एसएसबी में 8,273, असम राइफल्स में 1,666 और आईटीबीपी में 4,443 पद खाली हैं.

गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने बताया कि इन रिक्तियों को भरने के लिए मिशन मोड में भर्ती की जा रही है और इसे वर्ष 2023 में पूरा करने की योजना है. उन्होंने बताया कि 32,181 व्यक्तियों की भर्ती जुलाई 2022 से जनवरी 2023 के बीच की गई है. इसके अलावा 64,444 रिक्तियां अधिसूचित की गई हैं और ये भर्ती के विभिन्न चरणों में है.

गृह मंत्रालय के आंकड़ों पर नजर डालें तो अर्धसैनिक बलों में एक जनवरी 2023 तक के अनुसार महिलाओं की संख्या 35,074 है, जो की सिर्फ 3.82 फीसदी है. हालांकि पिछले कुछ सालों में इन आंकड़ों में हल्का सुधार हुआ है. वहीं गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने बताया कि अर्धसैनिक बलों में महिलाओं की संख्या बढ़ाने के लिए कई उपाय किए जा रहे हैं. उनके मुताबिक साल 2022 में महिलाओं की भर्ती के लिए अधिसूचित रिक्तियों की संख्या 3,048 है.

पढ़ें:Central Reserve Police Force: सीआरपीएफ ने इस साल जनवरी में 948 वीडीजी को दिया प्रशिक्षण: केंद्र सरकार

गौरतलब है कि केंद्रीय गृह मंत्रालय के अधीन आने वाले केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ), केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ), केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ), भारत तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी), सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) और असम राइफल्स शामिल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details