तिनसुकिया :असम और अरुणाचल प्रदेश की सीमा के समीप दिराक गेट पर सीआरपीएफ की पेट्रोलिंग पार्टी ने दो आईईडी बरामद किए हैं. इस संबंध में सीआरपीएफ को तीन युवकों पर शक था जो एक बैग में आईईडी लेकर आए थे. इसीबीच में सीआरपीएफ की टीम को देखते ही ये युवक आईईडी छोड़कर वहां से फरार हो गए. वहीं सीआरपीएफ की टीम ने आईईडी बरामद करने के बाद अपने अधिकारियों के अलावा पुलिस और बम निरोधक दस्ते को इसकी जानकारी दी.
मौके पर पहुंच बम निरोधक दस्ता आईईडी को डिफ्यूज करने के लिए उसे सुरक्षित स्थान पर ले गए. साथ ही सुरक्षा बल ने उस क्षेत्र में तलाशी अभियान शुरू कर दिया है. बता दें कि तिनसुकिया जिले के कई इलाकों में उल्फा आई और कुछ अन्य प्रतिबंधित संगठनों का नियमित रूप से आवागमन होता रहता है. दूसरी ओर आईईडी बरामदगी के बीच एक संयुक्त अभियान में असम राइफल्स और अरुणाचल पुलिस ने एनएससीएन-के (वाईए) के दो उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है. इन्हें अरुणाचल प्रदेश के नामपोंग क्षेत्र से पकड़ा गया.