कानपुर: सीआरपीएफ जवान की पत्नी (CRPF jawan wife) की प्रेमी ने गला रेतकर हत्या (Lover slit her throat) कर दी है. महिला का शव कानपुर देहात क्षेत्र के नाले में पड़ा मिला. आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
सीआरपीएफ जवान इंद्रपाल चुनाव ड्यूटी के लिए मैनपुरी गए थे, जबकि उनकी पत्नी 34 वषीर्या गीता देवी घर पर ही थीं. 20 फरवरी को इंद्रपाल ने अपनी पत्नी के मोबाइल फोन पर कॉल किया लेकिन उसका कोई जवाब नहीं आया. किसी अनहोनी की आशंका होने पर उसने पनकी पुलिस को सूचना दी, जो उसके घर पहुंची तो देखा कि पीड़िता घर पर नहीं है.
इंदरपाल 21 फरवरी को घर लौटा और थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. जांच शुरू हुई और जब पुलिस ने महिला के मोबाइल का कॉल डिटेल रिकॉर्ड खंगाला तो उसके फोन पर कानपुर देहात के रूरा जमालपुर इलाके के रहने वाले मुख्तार नाम के एक कार मैकेनिक का आखिरी कॉल आया था. पुलिस ने उससे पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया.