सुकमा: छत्तीसगढ़ चुनाव के लिए तारीखों के ऐलान के बाद से ही नक्सली लगातार उत्पात मचा रहे हैं. आज सुकमा जिले में विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के दौरान नक्सलियों ने आईईडी ब्लास्ट किया है. इस आईईडी विस्फोट में सीआरपीएफ की विशिष्ट इकाई कोबरा का एक कमांडो घायल हो गया है.
IED Blast In Chhattisgarh सुकमा में आईईडी विस्फोट में सीआरपीएफ कमांडो घायल
IED Blast In Chhattisgarh छत्तीसगढ़ में पहले चरण का मतदान शुरू हो चुका है. इसी बीच टोंडामर्का इलाके में नक्सलियों के लगाए IED ब्लास्ट से CRPF जवान घायल हो गया है.
Published : Nov 7, 2023, 8:23 AM IST
|Updated : Nov 7, 2023, 10:54 AM IST
सर्चिंग के दौरान जवान घायल: सुकमा एसपी किरण चव्हाण के मुताबिक सीआरपीएफ और कोबरा की 206वीं बटालियन की एक संयुक्त टीम टोंडामार्का शिविर से एल्मागुंडा गांव की तरफ निकली थी. इसी दौरान कोबरा 206वीं बटालियन के इंस्पेक्टर श्रीकांत का पैर नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी पर पड़ गया, जिससे विस्फोट हो गया और जवान घायल हो गए. घायल जवान की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. जिस इलाके में आईईडी विस्फोट हुआ है, वह क्षेत्र कोंटा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आता है. कोंटा में भी पहले चरण के चुनाव के तहत वोटिंग हो रही है. यहां छत्तीसगढ़ के मंत्री कवासी लखमा चुनाव लड़ रहे हैं.
छत्तीसगढ़ में नक्सलियों का आतंक:छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बस्तर में लगातार नक्सली उत्पात मचा रहे हैं. कल नारायणपुर में भी नक्सलियों ने मुरहापदर में आईईडी लगाने की योजना बनाई थी. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार ने बताया कि आईटीबीपी की टीम मौके पर पहुंची और एक आईईडी बम मिला और उसे डिफ्यूज करने के दौरान एक आईटीबीपी जवान को मामूली चोटें आईं. इससे पहले कोंडागांव में राजनाथ सिंह के दौरे से पहले नक्सलियों ने कई गाड़ियों में आग लगा दी थी.