बस्तर: गृहमंत्री के प्रवास और स्थापना दिवस कार्यक्रम को देखते हुए सीआरपीएफ ने करणपुर कैंप में तैयारी पूरी कर ली है. गुरुवार को फुल ड्रेस रिहर्सल किया गया. इसके अलावा केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के प्रवास को देखते हुए सुरक्षा के लिहाज से हर मोर्चे पर फोर्स तैनात कर दी गई है. बस्तर के सीमावर्ती इलाकों के पास चेक पोस्ट लगाकर सभी गाड़ियों की पूरी जांच पड़ताल करने के बाद ही उन्हें छोड़ा जा रहा है.
सीआरपीएफ डीजी ने किया रिहर्सल का निरीक्षण: 23 मार्च के अंतिम रिहर्सल को देखने सीआरपीएफ के डीजी डॉ सुजोय लाल थाउसेन मुख्य अतिथि के रूप में कार्यक्रम में शामिल हुए. उन्होंने शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की और परेड स्थल में जवानों से सलामी ली. परेड के बाद मुख्य अतिथि ने पदक विजेताओं और ट्रॉफी विजेताओं को ट्रॉफी और पदक वितरण किया. बस्तर के लोकनृत्य के अंतिम रिहर्सल को भी देखा.
फ्यूजन ऑफ मार्शल आर्ट का दिया डेमो: इसके अलावा विभिन्न राज्यों से पहुंचे सीआरपीएफ के जवानों के द्वारा अपने कला का प्रदर्शन भी किया गया. इस दौरान जवानों ने फ्यूजन ऑफ मार्शल आर्ट डेमो के तहत थांगटा, घटका और कलारीपट्टू का प्रदर्शन किया. मुख्य अतिथि के साथ पदक विजेता, ट्रॉफी विजेता और परेड अधिकारियों ने सामूहिक तस्वीर लेकर अंतिम रिहर्सल पूरा किया गया.
24 मार्च को जगदलपुर पहुंचेंगी महिला बाइकर्स: केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के 84वीं स्थापना दिवस में नारी शक्ति की थीम पर आयोजित सीआरपीएफ महिला बाइकर्स एक्सपीडिशन का फ्लैग इन किया जाएगा. नारी शक्ति के थीम को लेकर दिल्ली से 75 महिला कमांडो की टीम लगभग 1800 किलोमीटर का सफर बाइक से करके 24 मार्च को जगदलपुर पहुंचेगी. महिला बाइकर्स की टीम का अलग अलग राज्यों और जिलों में भव्य स्वागत किया जा रहा है.