धमतरी:बदलते दौर में महिलाएं हर क्षेत्र में अपने मेहनत से परचम लहरा रही हैं. देश में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है. 25 मार्च के सीआरपीएफ का 84वां स्थापना दिवस समारोह है. इसमें शामिल होने गृहमंत्री अमित शाह जगदलपुर पहुंचेंगे. इसी कार्यक्रम में शामिल होने सीआरपीएफ की 75 महिला कमांडेंट दिल्ली से बाइक लेकर जगदलपुर आने के लिए निकल पड़ीं. महिला बाइकर्स ने दिल्ली के इंडिया गेट से इस सफर की शुरुआत 9 मार्च को की थी. 1650 किलोमीटर से ज्यादा की दूरी बुलेट से तय कर गुरुवार को महिला कमांडेंट्स धमतरी पहुंचीं, जहां शहर के घड़ी चौक में पुलिस, जनप्रतिनिधियों सहित आम जनता ने उनका जोरदार स्वागत किया.
महिला सशक्तिकरण की दिखी झलक: सीआरपीएफ की महिलाओं ने बताया कि "बाइक रैली का मकसद महिला सशक्तिकरण की झलक दिखाना है. महिलाएं कई जगहों पर रुककर स्कूल, काॅलेजों, गांवों में महिलाओं को प्रेरित कर रहीं हैं. महिला कमांडेंट अपना उदाहरण देकर महिलाओं को समझाती हैं कि "कुछ नया करने में बहुत बाधाएं आती हैं, लेकिन मंजिल पा लेने के बाद जो लोग बाधा डाल रहे होते हैं और मजाक बनाते हैं, वही लोग फिर तारीफ करने लगते हैं."