दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

महाकाल के दर्शन के लिए उमड़े श्रद्धालु, बच्ची और महिला को कुचलते हुए मंदिर में पहुंची भीड़ - महाकाल के दर्शन के लिए उमड़े श्रद्धालु

सावन के पहले सोमवार के दिन बाबा महाकाल के दरबार में बड़ी संख्या में श्रद्धालू पहुंचे. इस दौरान मंदिर में काफी अव्यवस्था भी देखी गई.

महाकाल के दर्शन
महाकाल के दर्शन

By

Published : Jul 26, 2021, 10:51 PM IST

Updated : Jul 27, 2021, 8:01 AM IST

उज्जैन :सावन के पहले सोमवार के दिन उज्जैन के विश्व प्रसिद्ध बाबा महाकाल का दरबार शाम को दो घंटे के लिए खोला गया. दर्शन के लिए भक्तों की ऐसी भीड़ उमड़ी कि उसे संभालना किसी के बस में न था. इस दौरान मंदिर परिसर में ही एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया.

दरअसल, दर्शन के लिए मची भगदड़ में एक बच्ची और महिला नीचे दब गए. लोग उन्हें कुचलते हुए आगे बढ़ते रहे. वहीं जब पास खड़े पुलिसवाले की जैसे ही दोनों पर नजर पड़ी तो उन्होंने काफी मशक्कत के बाद बच्ची और महिला को बाहर निकाला. पूरी घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसे देखकर हर कोई सहम उठा.

दर्शन के लिए उमड़ी भीड़

बाबा महाकाल के दर्शन के लिए मंदिर में सुबह भी काफी भीड़ उमड़ी थी. मंदिर में सुबह छह से 11 बजे के बीच उमा भारती की मौजूदगी में भी ऐसा ही दृश्य मंदिर में देखा गया था, लेकिन शाम को जब दोबारा मंदिर खुला तो उससे भी ज्यादा भयावह स्थिति नजर आई. बता दें, एक दिन पहले ही मंदिर में इंटेलीजेंस ने एक संदिग्ध युवक को पकड़ा था.

पढ़ें- सावन का पहला सोमवार, उज्जैन के महाकाल मंदिर में उमड़ी भक्तों की भीड़

लगातार इस तरह की घटना सामने आने के बाद प्रशासन की व्यवस्थाओं पर भी सवाल उठ रहे हैं. बाबा महाकाल के दर्शन के लिए फ्री फॉर ऑल व्यवस्था को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं.

वहीं कलेक्टर आशीष सिंह ने कहा, अगले सोमवार के लिए अच्छा प्लान तैयार किया जाएगा, निश्चित रूप से फ्री फॉर ऑल में कोविड गोइडलाइन का पालन करना मुश्किल होता है, इसलिए नया प्लान तैयार कर बुधवार को जारी किया जाएगा. कलेक्टर ने भी माना है कि सावन के पहले सोमवार के दिन व्यवस्था बनाए रखना मुश्किल था.

Last Updated : Jul 27, 2021, 8:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details