लखनऊ : बिहार के अररिया में 10 जून 1948 को जन्में सुब्रत राय का मंगलवार देर रात मुंबई के एक अस्पताल में निधन हो गया. वे गंभीर बीमारियों से ग्रसित थे. सुब्रत राय जन्में जरूर बिहार में थे, लेकिन उन्होंने अपने व्यवसाय की शुरुआत उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से की थी. सहारा इंडिया परिवार की स्थापना के बाद उन्होंने लखनऊ के पॉश इलाके में अपने लिए पूरा शहर बसा लिया, जिसे सहारा शहर के नाम से जाना जाता है. कभी सहारा शहर में सितारों का मजमा लगता था. यहां बड़े-बड़े फिल्मी सितारे जुटते थे, लेकिन आज सहारा शहर के बाहर से लेकर अंदर तक सन्नाटा पसरा हुआ है. वजह है कि इसके मालिक सुब्रत राय अब इस दुनिया में नहीं रहे. सहारा शहर के बाहर सुरक्षा कर्मी तो बड़ी संख्या में तैनात हैं, लेकिन उन्हें भी अभी इस बात की खबर नहीं है कि सुब्रत राय का पार्थिव शरीर कितने बजे तक लखनऊ आएगा.
कई बार सहारा शहर पहुंचे फिल्मी सितारे : सहारा शहर की खासियत की अगर बात करें तो यह काफी लंबाई चौड़ाई में बसा हुआ है. इस इमारत के अंदर की बात करें तो इसमें सिनेमा हाल है, जिसमें नई-नई फिल्में रिलीज होती हैं. सहारा शहर में जब भी फिल्मी हस्तियां आती हैं तो उन्हें इस सिनेमा हॉल में फिल्में दिखाई जाती हैं. यहां पर फिल्मी कलाकारों के अलावा राजनीति की नामी गिरामी हस्तियां आती-जाती रही हैं. अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार, धर्मेंद्र, जितेंद्र, शत्रुघन सिन्हा, मिथुन चक्रवर्ती और गोविंदा से लेकर तमाम बड़े अभिनेता यहां कई बार आए हैं. दुर्गा पूजा पर यहां बड़ा आयोजन होता रहा है, जिसमें फिल्मी अभिनेत्रियां भी शिरकत करती रही हैं. सहारा शहर परिसर में ही हेलीपैड बना हुआ है, जहां पर चार्टर प्लेन उतरता है और न जाने कितनी बार सितारों को लेकर यहां चार्टर प्लेन लैंड कर चुका है. सहारा शहर के अंदर जाने से लेकर बाहर आने तक कार्ट की व्यवस्था है. बड़ा सा स्विमिंग पूल भी सहारा शहर की खूबसूरती में चार चांद लगाता है. सहारा सिटी के अंदर ऑर्गेनिक खेती की जाती है. सहारा शहर के मुख्य द्वार पर ही भारत माता की बड़ी से प्रतिमा लगी हुई है. प्रवेश करते समय यहां का स्टाफ पहले इस प्रतिमा को प्रणाम करता है उसके बाद अंदर जाता है. सिक्योरिटी की दृष्टि से यहां पर बड़ी संख्या में सुरक्षा बलों की तैनाती रहती है जो चप्पे-चप्पे पर लगातार नजर रखते हैं.
यह भी पढ़ें : कारोबारी भी, सेलिब्रिटी भी: तस्वीरों में देखिए सहारा का सफर