दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ताज महल में मुफ्त प्रवेश पर अफरातफरी, पुलिस ने सैलानियों पर बरसाई लाठियां - ताजमहल पर सैलानियों की पिटाई

ताजमहल में प्रवेश के लिए सैलानियों में धक्का-मुक्की शुरू हो गई. समझाने के बाद बेकाबू भीड़ को कंट्रोल करने के लिए पुलिसकर्मियों ने बलप्रयोग किया.

ताज महल में उमड़ी भीड़.
ताज महल में उमड़ी भीड़.

By

Published : Aug 11, 2022, 9:07 PM IST

आगराः रक्षाबंधन की छुट्टी के चलते गुरुवार को ताजमहल पर सैलानियों का सैलाब उमड़ा. सुबह से शाम तक ताजमहल के पश्चिमी और पूर्वी गेट पर एंट्री के लिए पर्यटकों की लंबी लंबी कतार लगी रही. हालात ऐसे रहे कि, ताज में प्रवेश लेने के लिए पूर्वी और पश्चिमी गेट पर पर्यटकों में होड़ मची रही. पहले ही सैलानियों की भीड़ को लेकर ताजमहल के पूर्वी और पश्चिमी गेट पर पुलिस और पीएसी के जवान तैनात कर दिए, जिससे कतार में लगे सैलानी अव्यवस्था न फैलाएं.

ताज महल में अफरा-तफरी

पढ़ेंः ताज महल में बंदर ने महिला पर्यटकों पर किया हमला

गुरुवार शाम होते-होते घंटों से कतार में लगे सैलानियों का सब्र जवाब दे गया. ताजमहल के पश्चिमी गेट पर ताजमहल में प्रवेश के लिए सैलानियों में धक्का-मुक्की शुरू हो गई. यह देखकर पुलिस और पीएसी के जवानों ने सैलानियों को समझाने का प्रयास किया. समझाने के बाद बेकाबू भीड़ को कंट्रोल करने के लिए पुलिसकर्मियों ने बलप्रयोग किया.

बल प्रयोग करती पुलिस.

पुलिस और पीएसी के जवानों ने धक्का-मुक्की कर रहे सैलानियों पर लाठियां बरसाईं. इतना ही नहीं, ताजमहल में उमड़ी भीड़ से कई बच्चे अपने परिजनों से बिछड़ गए, जिन्हें पुलिस, एएसआई और सीआईएसएफ के जवानों ने परिजनों के सुपुर्द किया. एएसआई के अधिकारियों के मुताबिक करीब 50 हजार से ज्यादा पर्यटकों ने रक्षाबंधन पर ताजमहल का दीदार किया है.

पर्यटक पर लाठी बरसता पुलिसकर्मी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details