दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मुजफ्फरपुर पुलिस को बड़ी कामयाबी: 1.5 करोड़ की शराब बरामद, हरियाणा में बने उत्तराखंड नंबर वाले ट्रक में मिला तहखाना - 525 cartoon liquor Recoverd In Muzaffarpur

मुजफ्फरपुर में शराब से लदे ट्रक को पकड़ा गया (Liquor Ladden Truck Recovered In Muzaffarpur ) है. इस कार्रवाई में पटना और मनियारी पुलिस ने संयुक्त रुप छापेमारी कर अंजाम दिया है. पढ़ें पूरी खबर

Liquor Ladden Truck Recovered In Muzaffarpur Etv Bharat
Liquor Ladden Truck Recovered In Muzaffarpur Etv Bharat

By

Published : Dec 16, 2022, 10:03 PM IST

मुजफ्फरपुर में डेढ करोड़ की शराब जब्त.

मुजफ्फरपुर :बिहार के मुजफ्फरपुर के मनियारी थाना क्षेत्र में पुलिस ने डेढ़ करोड़ की शराब पकड़ी (Liquor worth crores seized in muzaffarpur) है. जिले के मनियारी थाना क्षेत्र के भुजूंगी चौक के पास शराब लदे ट्रक को पकड़ा गया. यह कार्रवाई मधनिषेध पटना और मनियारी थाने की पुलिस ने संयुक्त रूप से की है. मौके से ट्रक के ड्राइवर डोला राम को भी गिरफ्तार किया गया है. वह पंजाब का रहने वाला बताया जा रहा है. जब ट्रक की तलाशी ली गई तब ट्रक में बनाए गए तहखाने में रखे शराब के कार्टन को छुपाया गया था. जिसे पुलिस ने जब्त करने के बाद थाने लेकर चली गई है. बताया जाता है कि इस कार्रवाई में कुल 525 कार्टन शराब बरामद किया गया है. इस मामले में मनियारी थाने में केस दर्ज की गई है.

ये भी पढ़ें-'पीना है तो इम्यूनिटी बढ़ाओ, सब बर्दाश्त कर लोगे', छपरा शराब कांड पर नीतीश के मंत्री का बेतुका बयान

मुजफ्फरपुर में डेढ़ करोड़ की शराब जब्त :मनियारी थानेदार संतोष कुमार ने बताया की जब्त किए गए शराब की यह खेप हरियाणा निर्मित है. जबकि ट्रक का नंबर उत्तराखंड का है. हालांकि इसका सत्यापन डीटीओ से करवाया जा रहा है. जानकारी यह भी मिली है कि कई बार शराब की खेप लाने के लिए फर्जी नंबर का इस्तेमाल ट्रक वाले करते हैं. इसी कारण से इस नंबर का सत्यापन किया जा रहा है. थानेदार ने बताया की मधनिषेध पटना द्वारा सूचना मिली थी कि दूसरे प्रदेश से शराब की खेप मुजफ्फरपुर होकर जाने वाली है. सूचना मिलते ही वहां से टीम पहुंच गई और संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए पकड़ा गया है.

हरियाणा में बने उत्तराखंड नंबर वाले ट्रक में मिला तहखाना :गिरफ्तार किए गए ड्राइवर ने पुलिस के द्वारा किए गए पूछताछ में बताया कि ताजपुर होते हुए इस शराब की खेप को समस्तीपुर पहुंचाने का जिम्मा मिला था. इसके लिए 10 हजार रुपए में सौदा तय हुआ था. इसके साथ ही ट्रक का किराया और तेल का दाम अलग से देने की बात हुई थी. चालक ने बताया कि उसे ताजपुर पहुंचकर एक नंबर पर कॉल करना था. वहां से स्कॉट करते हुए शराब माफिया उसे समस्तीपुर में सुरक्षित ठिकाने तक लेकर जाने की बात कही गई थी. पुलिस सूत्रों की मानें तो चालक के मोबाइल में कई नंबर मिले हैं. इसी आधार पर आगे की कार्रवाई जारी है.

"शराब के खेप को लाए जाने की सूचना मिली. उसी के बाद टीम गठित कर हमलोगों ने यह शराब के खेप को पकड़ने के लिए छापेमारी की जिसके बाद इस ट्रक को पकड़ा गया है. जिसमें कुल 525 कार्टन शराब की बोतलें हैं. इसकी कीमत करीब डेढ करोड़ रुपए आंकी जा रही है". संतोष कुमार , थानाध्यक्ष, मनियारी

ये भी पढ़ें- शराबबंदी वाले बिहार में 30 लोगों की मौत, जहरीली शराब पीने से मौत की आशंका

ABOUT THE AUTHOR

...view details