मुंबई : महाराष्ट्र के मुंबई सहित पूरे राज्य में झमाझम बारिश हुई. कई जगहों पर अत्यधिक मूसलाधार बारिश हुई है. मुंबई के अलावा जलगांव का चालीसगांव इलाका, औरंगाबाद के कन्नड़ घाट के पास तबाही मच गई है.
जलगांव के चालीसगांव इलाके में हद से ज्यादा बारिश हुई है. मकान-दुकान, नदी-नाले हर जगह बस पानी ही पानी दिखाई दे रहा है. तीतूर, गिरना और डोंगरी नदी में उफान के कारण 15 गांव जलमग्न हो गए हैं. इस बाढ़ में पिमपरखेड की 63 साल की कलाबाई पंचाल के डूबने की खबर है. कुछ गांव में लोगों के फंसे होने की खबर पाकर SDRF की टीम गांव में पहुंची है.