दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

महाराष्ट्र : मूसलाधार बारिश से कन्नड़ घाट और जलगांव में तबाही - तीतूर, गिरना और डोंगरी नदी में उफान

जलगांव के चालीसगांव इलाके में ज्यादा बारिश हुई है. मकान-दुकान, नदी-नाले हर जगह बस पानी ही पानी दिखाई दे रहा है. तीतूर, गिरना और डोंगरी नदी में उफान के कारण 15 गांव जलमग्न हो गए हैं.

तबाही
तबाही

By

Published : Sep 1, 2021, 4:45 PM IST

मुंबई : महाराष्ट्र के मुंबई सहित पूरे राज्य में झमाझम बारिश हुई. कई जगहों पर अत्यधिक मूसलाधार बारिश हुई है. मुंबई के अलावा जलगांव का चालीसगांव इलाका, औरंगाबाद के कन्नड़ घाट के पास तबाही मच गई है.

जलगांव के चालीसगांव इलाके में हद से ज्यादा बारिश हुई है. मकान-दुकान, नदी-नाले हर जगह बस पानी ही पानी दिखाई दे रहा है. तीतूर, गिरना और डोंगरी नदी में उफान के कारण 15 गांव जलमग्न हो गए हैं. इस बाढ़ में पिमपरखेड की 63 साल की कलाबाई पंचाल के डूबने की खबर है. कुछ गांव में लोगों के फंसे होने की खबर पाकर SDRF की टीम गांव में पहुंची है.

गांवों के दौरे पर प्रशासनिक अधिकारी

चालीसगांव में विधायक मंगेश चव्हाण, पूर्व मंत्री गिरीश महाजन, कलेक्टर अभिजीत राउत, पुलिस अधीक्षक डॉ. प्रवीण मुंडे, तहसीलदार अमोल मोरे समेत अन्य विभाग के अधिकारियों ने दौरा किया है.

बाढ़ में कई लोगों के डूबने की खबर है. बताया जा रहा है कि सोनापुर के सतीश देठे (40) और बालू उइके (40) की बाढ़ के पानी में डूबने से मौत हो गई है. घटना सोमवार रात 10 बजे की है. रात भर दोनों की तलाश जारी रही. सतीश देठे और बालू उइके का शव सुबह गांव के पास मिला.

ABOUT THE AUTHOR

...view details