पीलीभीतः देवहा नदी में तीन जुलाई को एक मगरमच्छ बच्चे को पानी में खींच ले गया था. उस बच्चे का शव गोताखोरों ने बरामद कर लिया है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
उत्तराखंड के खटीमा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सुनपहर गांव के पास 3 जुलाई को कुछ बच्चे देवहा नदी में भैंस नहलाने गए थे. इन बच्चों के साथ गांव के रहने वाले शोभा प्रसाद का 10 वर्षीय बेटा वीर सिंह भी शामिल था. अचानक पानी से निकले मगरमच्छ ने वीर सिंह को जबड़े में पकड़कर खींच लिया. घटना के बाद ग्रामीणों ने जाल डालकर एक मगरमच्छ को बाहर निकाला.
पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. जब मगरमच्छ के पेट की जांच करवाई गई तो उसमें मानव अंश नहीं मिले. इसके बाद गोताखोरों को बच्चे को तलाशने के लिए लगाया गया. मंगलवार को नदी से बच्चे का शव बरामद कर लिया गया. शव की शिनाख्त 10 वर्षीय बेटे वीर सिंह के रूप में की गई.
मासूम बच्चे के एक हाथ और पैर को मगरमच्छ ने हमले के दौरान काटा था. बच्चे का क्षत-विक्षत शव देख परिजन बेहाल हो गए. इस बारे में जहानाबाद के सीओ ललन सिंह ने बताया कि नदी में डूबे बच्चे का शव बरामद कर पुलिस वाला पोस्टमार्टम की कार्रवाई की गई है. पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों के सपोर्ट किया गया है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप