दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Bihar News: ..तो क्या बुजुर्ग को निगल गया मगरमच्छ, कई घंटों से SDRF की खोजबीन जारी - Crocodile swallowed old man in Bagaha

बिहार के बगहा में मगरमच्छ ने बुजुर्ग पर हमला कर दिया, जिसके बाद से वह लापता है. आशंका जताई जा रही है कि मगरमच्छ ने उसे अपना निवाला बना लिया है. पिछले कई घंटों से एसडीआरएफ की टीम उसकी खोजबीन में जुटी है लेकिन अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है.

बगहा में मगरमच्छ ने बुजुर्ग को निगला
बगहा में मगरमच्छ ने बुजुर्ग को निगला

By

Published : Jul 12, 2023, 7:36 PM IST

बगहा: बिहार के बगहा स्थित तिरहुत नहर में हाथ-पैर धोने गया एक बुजुर्ग गायब हो गया है. जिसके बारे में चर्चा जोरों पर है कि उसे मगरमच्छ ने निगल लिया है. इस घटना की सूचना के बाद डीएम के आदेश पर एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंचकर शव की तलाश कर रही है. असल में गंडक नदी से निकलकर मगरमच्छ भारी संख्या में उप वितरणियों में पहुंचे हैं. जिस वजह से ग्रामीणों के लिए नहर किनारे उनका विचरण चिंता का विषय बना हुआ है.

ये भी पढ़ें:Bagaha News: नहर किनारे 7 से 10 फीट के चार मगरमच्छ दिखने से हड़कंप, ग्रामीणों के उड़े होश

हाथ-पैर धोने आया था बुजुर्ग:ये मामला बगहा नगर थाना अंतर्गत डुमरिया पिपरिया गांव का है. जहां से होकर गुजरने वाली तिरहुत कैनाल में एक बुजुर्ग गायब हो गया है. ग्रामीण आशंका जता रहे हैं कि 65 वर्षीय नाथूराम जब नहर किनारे हाथ-पैर धोने गए थे, तभी मगरमच्छ ने उन पर हमला कर दिया होगा और बुजुर्ग को अपना निवाला बना लिया होगा.

परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

परिजनों ने क्या बताया?:लापता बुजुर्ग के पुत्र सुमित ने बताया कि जब यह घटना घटी, तब बच्चे वहीं आसपास खेल रहे थे. उन्होंने ही शोर मचाना शुरू किया कि उसके पिता को गोह यानी मगरमच्छ नदी में खींच ले गया. जिसके बाद घर में रोना-बिलखना शुरू हो गया. आनन-फानन में इसकी सूचना पुलिस को दी गई. इस घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

"मैं जब उस होकर जा रहा था, तभी सभी लोग चिल्ला रहे थे कि नाथूराम को मगरमच्छ खींचकर नहर में ले गया है. वहां सभी बच्चे खेल रहे थे, उन्हीं लोगों ने देखा"- सुमित कुमार, लापता बुजुर्ग का पुत्र

खोजबीन में जुटी एसडीआरएफ की टीम:वहीं बीडीसी संजय कुमार राम ने बताया कि नहर किनारे मगरमच्छों का झुंड प्रतिदिन देखा जाता है. जब इस घटना की सूचना मिली तो वे भी मौके पर पहुंचे और बुजुर्ग की तलाश की गई लेकिन जब वे नहीं मिले तो पूरा विश्वास हो गया कि उन्हें मगरमच्छ ने अपना भोजन बना लिया है. जिसके बाद उन्होंने पुलिस, एसडीएम और डीएम को इस बाबत जानकारी दी. प्रशासन के आदेश पर एसडीआरएफ की टीम तलाश करने पहुंची है.

"वह व्यक्ति नहर किनारे हाथ-पैर धोने के लिए आया था, तभी लगता है कि मगरमच्छ उसे खींचकर नहर में लेकर चला गया होगा. यहां हमेशा मगरमच्छ का झुंड रहता है. सूचना मिलने पर मैं पहुंचा और फिर अधिकारियों को फोनकर घटना की जानकारी दी. अभी एसडीआरएफ की टीम उसे ढूंढने में जुटी हुई है"- संजय कुमार राम, बीडीसी, पिपरिया डुमरिया

सोमवार की रात एनएच पर पर दिखा मगरमच्छ

सोमवार की रात को भी दिखा मगरमच्छ: बता दें कि चंबल नदी के बाद भारत में गंडक नदी ऐसी दूसरी नदी है, जहां मगरमच्छ और घड़ियाल ज्यादा संख्या में पाए जाते हैं. सोमवार की रात बगहा वाल्मीकीनगर मुख्य एनएचपर भी एक मगरमच्छ को चहलकदमी करते लोगों ने देखा था. जिसके बाद वाहनों की रफ्तार थम गई थी.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details