बहराइच:जनपद में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग क्षेत्र में नाले से निकल कर मगरमच्छ ने बच्चे का एक हाथ चबा लिया. बालक की चीख-पुकार सुनकर परिजन मौके पर पहुंच गए. इसके बाद परिजनों ने बालक को मगरमच्छ से छुड़ाया. मगरमच्छ के हमले से गंभीर रूप से घायल बालक को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां बालक की स्थिति गंभीर बनी हुई है.
कतर्नियाघाट वन्यजीव प्रभाग के ककरहा रेंज से सटे ग्राम पंचायत में मधवापुर में बाघ और तेंदुए के हमले होते रहते हैं. गांव के मजरे रमतलिया से सटा सोतिया नाला भी बहता रहता है. बुधवार की दोपहर मजरे निवासी बालक अनिल (10) घर के पीछे नाले के किनारे पेशाब करने गया था. इसी दौरान वहां घात लगाए बैठा एक मगरमच्छ ने बालक पर हमला बोल दिया. मगरमच्छ ने बालक के एक हाथ को दबोचकर नाले में खींचने लगा. बालक की चीख-पुकार सुनकर परिजन मौके पर पहुंच गए. परिजनों ने काफी मशक्कत के बाद बालक को मगरमच्छ से छुड़ाया. लेकिन तब तक मगरमच्छ ने बालक के एक हाथ को पूरी तरह से चबा चुका था. परिजनों ने मामले की जानकारी ककरहा रेंज के अधिकारियों को दी.