दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कांग्रेस नेता राहुल गांधी लंदन रवाना, कई इवेंट्स में होंगे शामिल, आइडिया फॉर इंडिया पर करेंगे चर्चा - राहुल गांधी

कांग्रेस पार्टी के नेता राहुल गांधी गुरुवार को लंदन के लिए रवाना हो गए, जहां वह एक कॉन्फ्रेंस में आइडिया ऑफ इंडिया पर चर्चा करेंगे.

India at 75 Rahul gandhi
India at 75 Rahul gandhi

By

Published : May 19, 2022, 5:27 PM IST

नई दिल्ली : जब गुरुवार को गुजरात में हार्दिक पटेल और पंजाब में सुनील जाखड़ कांग्रेस को अलविदा कह रहे थे, तब पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी लंदन के लिए रवाना हो चुके थे. राहुल गांधी लंदन में आइडिया फॉर इंडिया विषय पर भाषण देने वाले हैं. कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने बताया कि राहुल गांधी एक सम्मेलन में देश के वर्तमान और भविष्य के बारे में प्रवासी भारतीयों से भी बातचीत करेंगे.

लंदन में शुक्रवार को 'आइडियाज फॉर इंडिया' इवेंट होना है. उससे पहले 23 मई को राहुल गांधी कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय में ' इंडिया @ 75 : दि चैलेंजेज एंड वे अहेड फॉर अ रिसाइलेंट इंडिया ' विषय पर एक समूह को संबोधित करेंगे. राहुल गुरुवार शाम को लंदन पहुंच जाएंगे, उनके साथ कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद और प्रियांक खड़गे भी कार्यक्रमों में शामिल होंगे. बता दें कि कोविड महामारी के बाद हालात सामान्य होने के बाद राहुल गांधी पहली बार विदेश में होने वाले कार्यक्रम में शिरकत करेंगे.

पॉलिटिकल एक्सपर्ट राहुल की विदेश यात्रा की टाइमिंग पर सवाल उठा रहे हैं. राहुल गांधी जिन दिन लंदन के लिए रवाना हुए, उस दिन गुजरात में हार्दिक पटेल ने कांग्रेस का दामन छोड़ दिया. गुरुवार को ही कांग्रेस छोड़ने वाले पंजाब के नेता सुनील जाखड़ बीजेपी में शामिल हो गए. अभी भारतीय जनता पार्टी ने गुजरात विधानसभा चुनाव की तैयारी तेज कर दी है. अभी विधानसभा चुनाव सिर पर है और राहुल 2024 के लिए अभियान चला रहे हैं.

अभी कुछ दिन पहले कांग्रेस नेताओं की चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर के साथ मैराथन मीटिंग हुई थी, जिसमें उन्होंने प्रेजेंटेशन दिया था. इसके बाद, कांग्रेस ने 2024 के लोकसभा चुनावों से पहले संगठन को मजबूत करने और चुनौतियों पर विचार-मंथन करने के लिए राजस्थान के उदयपुर में एक चिंतन शिविर आयोजित किया था. पॉलिटिकल एक्सपर्ट मानते हैं कि अभी समय चिंतन शिविर में विचार गए उपायों को पार्टी के भीतर लागू करना जरूरी है.

(एएनआई)

पढ़ें : jakhar joins bjp : नड्डा की मौजूदगी में सुनील जाखड़ ने थामा भाजपा का दामन

ABOUT THE AUTHOR

...view details