नई दिल्ली :अफगानिस्तान पर तालिबान का कब्जा हो चुका है, जिसके बाद भारत में रह रहे अफगानिस्तानी मूल के लोग काफी चिंतित हैं. वे लगातार वर्ल्ड कम्युनिटी से अफगानिस्तान के हालात पर ध्यान देने की बात कर रहे हैं. तालिबान राज में सबसे ज्यादा जुल्म महिलाओं पर होता है, जिसके चलते ईटीवी भारत की टीम ने भारत में रहने वाली अफगानी महिलाओं से बात की और उनकी चिंताओं को समझने की कोशिश की.
ईटीवी भारत से बात करते हुए दिल्ली में रह रही अफगानी मूल की महिला अल्फा ने बताया कि हम अफगानिस्तान में तालिबान को सपोर्ट नहीं करते हैं. तालिबानी अफगानियों को मारते हैं, उन पर जुल्म करते हैं. उन्होंने बताया कि पाकिस्तान तालिबान का सपोर्ट करता है और वहां आतंकवादियों को भेजता है. इसलिए पाकिस्तान के खिलाफ हम लोगों ने प्रदर्शन भी किया है. उन्होंने ने कहा कि वर्ल्ड कम्युनिटी को वहां के हालात पर ध्यान देना चाहिए और अफगानी लोगों की मदद करनी चाहिए.
उनका कहना था कि जब तालिबानी मर्द लोगों को हक नहीं दे रहे हैं, तो महिलाओं को क्या देंगे. अफगानिस्तान में महिलाओं के लिए सब कुछ खत्म हो गया है. उन्होंने बताया कि भारत में हम लोगों को सुरक्षा मिली है. इसके लिये वो भारत सरकार का धन्यवाद करते हैं. इसके साथ ही बताया कि यहां पर रहने में उन्हें काफी मुश्किलें हो रही हैं. जैसे-तैसे दुकान वैगरह में काम कर हम अपना खर्च चला रहे हैं.