छपरा: बिहार के छपरा में अपराधियों ने मोबाइल लूटने के दौरान तीन युवकों को चाकू से बुरी तरह जख्मी कर दिया. घायलों को स्थानीय लोगों द्वारा छपरा सदर अस्पताल लाया गया. जहां डॉक्टरों ने उपचार के दौरान एक युवक को मृत घोषित कर दिया. वहीं दो का इलाज जारी है. दोनों युवकों की हालत गंभीर है. एक युवक को पीएमसीएच रेफर किया गया है.
बिहार के छपरा में मोबाइल लूट के दौरान अपराधियों ने 3 युवकों को चाकू गोदा, 1 की मौत, 1 PMCH रेफर
Chapra Murder : छपरा में मोबाइल लूट के दौरान तीन युवकों को अपराधियों ने चाकू मारा है. तीन में से एक की मौत हो गई है जबकि दो की हालत गंभीर है. एक युवक को डॉक्टरों में पटना के पीएमसीएच में रेफर किया है.
Published : Dec 21, 2023, 9:37 PM IST
छपरा में बदमाशों का तांडव : बता दें कि छपरा कचहरी स्टेशन के पास पैदल ओवर पुल से उतरते समय अपराधियों ने तीन युवकों से मोबाइल छीनने के लिए ताबड़तोड़ चाकू से वार किए. दहशत फैलाकर लूटपाट करने के इरादे से चाकूबाजी की. घटना की सूचना मिलने पर जीआरपी थाना, आरपीएम और स्थानीय पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची. मौके पर खून ही खून ही बिखरा हुआ था. एक युवक का खून ज्यादा बह गया था. जिसके कारण अस्पताल पहुंचते ही उसकी मौत हो गई.
मोबाइल लूट के दौरान तीन को मारा चाकू : फिलहाल पुलिस ये जांच कर रही है कि ये लूटपाट के दौरान हुई हत्या है या फिर वाकई में कोई ग्रुप हत्या करने की नीयत से ही ये वारदात की गई है. फिलहाल प्राथमिक जांच में मोबाइल लूट के दौरान ही वारदात होने की बात सामने आ रही है.
मृत युवक की हुई पहचान : मृतक युवक आजाद नगर राठौर टोला के रहने वाले मिथलेश सिंह के पुत्र 17 वर्षीय अंकित कुमार है. वहीं घायलों में आशीष कुमार और सचिन कुमार दोनों राठौर टोला के ही रहने वाले हैं. एक युवक को इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. जबकि अंकित कुमार की इलाज के दौरान मौत हो गई है.
ये भी पढ़ें-
- दारोगा सहेली के साथ रील्स बना रही थी महिला सिपाही, पटना के मरीन ड्राइव पर बदमाशों ने मारी गोली
- अवैध संबंध के शक में डॉक्टर ने 18 बार चाकू से हमला कर पत्नी को उतारा था मौत के घाट, गिरफ्तारी के डर से बदल रहा था लोकेशन
- महिला सिपाहियों के सिर चढ़ा रील्स बनाने का जुनून, वर्दी में ही बोधगया मंदिर परिसर में बनाया वीडियो, वायरल होते ही उठे सवाल