पटना : बिहार के सहरसा जिले में मधेपुरा यामाहा शो रूम के मालिक राजकुमार सिंह सहित दो लोगों को अपराधियों ने गोली मार दी. घायलों का इलाज निजी नर्सिंग होम में चल रहा है. जानकारी के मुताबिक घायलों में एक दिवंगत फिल्म एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के भाई बताए जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि सहरसा से शो रूम खोलने मधेपुरा जाने के दौरान बाइक सवार अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया है.
दो लोगों को मारी गई गोली
घटना शनिवार की सुबह 10 बजे के आस-पास की है. जब यामाहा शो रूम मालिक राजकुमार सिंह उर्फ बबलू अपने एक ऑपरेटर के साथ बाइक से मधेपुरा जा रहे थे. उसी दौरान बैजनाथपुर शिविर क्षेत्र के तीरी सबैला के पास बाइक सवार अपराधियों ने दोनों को गोली मार दी और मौके से फरार हो गए.
स्थानीय लोगों की मदद से सहरसा के निजी नर्सिंग होम भर्ती करवाया गया. जहां एक की स्थिति गंभीर बनी हुई है. चिकित्सक डॉ. रंजेश सिंह की माने तो राजकुमार सिंह के पैर में गोली लगी थी जो निकल चुकी है. दूसरा ऑपरेटर के पेट मे गोली फंसी हुई है.