पटना : बिहार के भागलपुर जिले के अकबरनगर थाना क्षेत्र स्थित भवनाथपुर बगीचा के पास खाद व्यवसायी अनुज देव राय के 18 साल के बेटे शिवम कुमार के साथ दिनदहाड़े लूट की घटना हुई. अपराधियों ने उसे गोली मारकर 25 लाख रुपये लूट लिए. इस घटना में शिवम की मौत हो गई. शिवम अपने दोस्त अमन कुमार के साथ बाइक से अकबरनगर के कैनरा बैंक में पैसा जमा कराने जा रहा था.
मतृक के दोस्त ने बताया कि वो जब पैसा लेकर जा रहा था. इसी दौरान 3 बाइक पर सवार 4 अपराधी पहुंचे और बाइक रोककर रुपये का बैग छिनने लगा, तभी एक बदमाश ने शिवम को गोली मार दी और रुपये लेकर बायपास की तरफ फरार हो गए. वहीं, शिवम को घायल अवस्था में इलाज के लिए मायगंज अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
गोली मारकर 25 लाख रुपये लूटे. पहले भी हुई थी लूटपाट
इस घटना को लेकर मृतक शिवम के पिता अनुज देव राय ने कहा कि पिछले साल भी लूटपाट की घटना हुई थी. इस मामले में सिटी एसपी से शिकायत की तो उन्होंने आश्वासन दिया था कि रुपये की रिकवरी हो जाएगी. लेकिन अभी तक नहीं हुआ. वहीं, हम सतर्क रहने लगे थे. पर हमें ये नहीं पता था कि दिनदहाड़े इस तरह की घटना हो जाएगी.
पढ़ें - अर्नब ने गिरफ्तारी को 'गैरकानूनी' बताते हुए हाई कोर्ट में दी चुनौती
जांच में जुटी पुलिस
मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से पिस्टल के मैगजीन का खोल बरामद किया है. वहीं, लूटपाट के दौरान हाथापाई में गिरे रुपयों का एक गड्डी भी मिली है. साथ ही 15 लाख आरटीजीएस का रसीद भी मिला है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी होगी.