बैंगलुरु: बदमाशों के एक समूह ने एक भोजनालय के कर्मचारियों के साथ न केवल यह कहने पर झगड़ा किया कि चिकन रोल नहीं बचा है, बल्कि हनुमंत नगर पुलिस थाने की सीमा में उनके कमरे में आग लगा दी. पुलिस के मुताबिक, आग में कोई हताहत नहीं हुआ है. अब तक दो आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जिनमें से मुख्य आरोपी की पहचान देवराज के रूप में हुई है. पुलिस ने कहा कि बीती रात देवराज और उसके दोस्त हनुमंत नगर के कुमार होटल में चिकन रोल खाने पहुंचे. जब कर्मचारियों ने उन्हें बताया कि वे होटल बंद करने का समय हो गया है तो देवराज और टीम का उनके साथ झगड़ा हो गया.
पढ़ें: जैंटेक या रैनिटिडीन दवा से कैंसर होने का दावा गलत : अमेरिकी कोर्ट