दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

योगी के दोबारा सत्ता में आने के बाद अपराधी ने थाने में किया सरेंडर - criminal surrenders With Placard

उत्तर प्रदेश में भाजपा के दोबारा सत्ता में आने के बाद अपराधियों में एक बार फिर एनकाउंटर का खौफ दिखने लगा है. इसकी बानगी गोंडा जिले में देखने को मिली. यहां एक अपराधी गले में तख्ती लटकाए पुलिस थाने पहुंचा और सरेंडर कर दिया है.

criminal-surrenders-at-police-station
अपराधी ने थाने में किया सरेंडर

By

Published : Mar 16, 2022, 5:17 PM IST

गोंडा :उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में अपहरण और 25,000 रुपये का इनाम वाला आरोपी गले में तख्ती लटकाए पुलिस थाने में पहुंचा, जिस पर एक संदेश लिखा था- मैं आत्मसमर्पण कर रहा हूं, कृपया मुझ पर गोली मत चलाना. नाटकीय सरेंडर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है. पिछले हफ्ते योगी आदित्यनाथ सरकार के सत्ता में लौटने के बाद यह इस तरह का पहला आत्मसमर्पण है.

अपराधी गौतम सिंह और दो अन्य साथियों पर चिकन चारा कारोबारी को अगवा करने और उसकी रिहाई के लिए 20 लाख रुपये की फिरौती मांगने का आरोप है. गोंडा के एसपी संतोष मिश्रा ने कहा कि 7 मार्च को अपहरण के बाद पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू की और दो आरोपियों जुबैर और राज कुमार यादव को गिरफ्तार कर लिया, लेकिन मुख्य आरोपी गौतम सिंह फरार था.

मिश्रा ने कहा, 'हमने सिंह पर सुराग का पता लगाने के लिए 25,000 रुपये के इनाम की घोषणा की और जैसे ही जिले भर में पुलिस की छापेमारी शुरू हुई, वह अपने भाई अनिल के साथ छिप गया और बाद में छपिया थाने में आत्मसमर्पण कर दिया.'

यह भी पढ़ें- अरुणाचल प्रदेश में विधायकों ने मासिक धर्म को कहा 'गंदी चीज', नहीं होने दी चर्चा

गौतम समेत गिरोह के सदस्यों ने कारोबारी शील प्रकाश को उसकी दुकान से अगवा कर तीन घंटे तक कार में बंधक बनाकर रखा और उसकी रिहाई के लिए 20 लाख रुपये की फिरौती मांगी थी.

(आईएएनएस)

ABOUT THE AUTHOR

...view details