दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ATM Theft: पहले की पिकअप वाहन की चोरी फिर एटीएम उखाड़कर लादा और चलते बने

झारखंड में एक बार फिर एटीएम की चोरी हो गई है. हजारीबाग के बरसोत में चोरों ने पहले पास खड़ी एक पिकअप गाड़ी की चोरी की फिर एसबीआई का एटीएम उखाड़ा और फिर गाड़ी पर लादकर वहां से भाग गए.

Criminal steals ATM with pickup van in Jharkhand Barhi
Criminal steals ATM with pickup van in Jharkhand Barhi

By

Published : Jul 27, 2023, 3:24 PM IST

Updated : Jul 27, 2023, 8:18 PM IST

हजारीबाग: झारखंड में हजारीबाग जिले के बरही थाना क्षेत्र के बरसोत में अपराधी स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का एक एटीएम उखाड़ ले गए. वे एटीएम के पास खड़ी एक पिकअप सवारी गाड़ी भी चोरी कर अपने साथ ले गए. घटना बुधवार देर रात की है.

ये भी पढ़ें-Theft in Ramgarh: पुलिस के नाक नीचे से चोरों ने उड़ाए एटीएम सहित लाखों रुपए, बैंक प्रबंधन को 6 दिनों बाद हुई खबर

एटीएम में कैश: पुलिस प्रशासन के अफसर गुरुवार सुबह इसकी जानकारी मिलने पर दल बल के साथ मौके पर पहुंचे. एटीएम में 18 लाख कैश था. यह एटीएम जीटी के रोड किनारे बरसोत चौक के पास स्थित था. इसे मनोज कुमार उर्फ मणिलाल के मकान में लगाया गया था. चोरी गई गाड़ी भी उन्हीं की है.

सुबह उठे तो घर के बाहर से गायब थी गाड़ी और एटीएम: मनोज कुमार गुरुवार की सुबह सोकर उठे, तो देखा कि उनकी गाड़ी घर के बाहर नहीं है और एटीएम का शटर टूटा है. उन्होंने इसकी सूचना स्थानीय मुखिया मोतीलाल चौधरी और बरही थाना को दी. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी इंस्पेक्टर रोहित कुमार सिंह दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे.

सीसीटीवी कैमरे पर केमिकल कलर स्प्रे: एसडीओ पूनम कुजूर व एसडीपीओ नाजिर अख्तर भी मामले की छानबीन करने पहुंचे. अपराधियों ने एटीएम रूम के अंदर लगे सीसीटीवी कैमरों पर केमिकल कलर स्प्रे मार कर बंद कर दिया था. पुलिस ने एटीएम के संबंधित एजेंसी को घटना की सूचना दी है.

डीएसपी नजीर अख्तर ने ईटीवी भारत को बताया कि एसबीआई अधिकारियों के मुताबिक एटीएम में करीब 18 लाख रुपए थे. उन्होंने कहा कि कॉल डंप निकालकर चोरों तक पहुंचने की कवायद चल ही है. यह एक ट्रेंड गैंग का काम हो सकता है. क्योंकि बहुत शातीराना अंदाज में पहले शटर को उठाकर भीतर से बंद कर लिया गया और चोरों ने गैस कटर से एटीएम मशीन को काट डाला. घटना जीटी रोड की है. चूकि जीटी रोड पर बड़े-बड़े वाहनों का परिचालन होता रहता है, इसलिए गाड़ियों की आवाज की आड़ में इस तरह के काम करने में चोरों को आसानी हो जाती है. उन्होंने कहा कि बहुत जल्द मामले का खुलासा कर लिया जाएगा.

ये भी पढ़ें-धनबाद में एक्सिस बैंक के एटीएम को चोरों ने किया क्षतिग्रस्त, लगातार दूसरी घटना, जांच में जुटी पुलिस

बता दें कि बीते दो वर्षों में झारखंड के रामगढ़, हजारीबाग, पलामू, चतरा, धनबाद और रांची में एटीएम उखाड़कर ले जाने की तकरीबन एक दर्जन वारदात हुई हैं.

अतिरिक्त इनपुट- आईएएनएस

Last Updated : Jul 27, 2023, 8:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details