नई दिल्ली: स्वीडन की युवती से रेप के मामले में गिरफ्तार होकर सजा काट रहे आरोपी की गुरुवार सुबह हत्या कर दी गई. आरोपी फिलहाल पैरोल पर था और उसकी आज सुबह सेंट्रल दिल्ली के पहाड़गंज इलाके में हत्या कर दी गई. उसका शव रेलवे ट्रैक के पास स्टेट एंट्री रोड पर मिला. डीसीपी संजय कुमार सेन ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची, जहां पर एक शख्स के सिर पर गंभीर चोट थी और खून बह रहा था. उसके साथ तीन और लोग वहां पर घायल अवस्था में मिले, जिसके बाद सभी को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया. यहां पर सजायाफ्ता आरोपी को मृत घोषित कर दिया गया.
मृतक की पहचान मोहम्मद राजा के रूप में हुई और वह मंडावली के पुलिया तालाब चौक का निवासी था. उसके अलावा जो 3 और व्यक्ति घायल मिले हैं, उनकी पहचान विजय उर्फ रहीम, सुंदरलाल और रफी के रूप में हुई है. यह तीनों मंडावली, प्रयागराज (यूपी) और मालदा (पश्चिम बंगाल) के रहने वाले हैं. इसके बाद पुलिस ने पहाड़गंज थाने में हत्या और हत्या के प्रयास के तहत मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस के अनुसार, इस मामले में दो लोगों को हिरासत में लेकर उनसे आगे की पूछताछ की जा रही है. शुरुआती जांच में पता चला की दो ग्रुप के बीच में चल रहे विवाद के कारण मारपीट में यह घटना हुई.