दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Uttarakhand Assembly Election: देहरादून के ज्यादातर उम्मीदवार दागदार, मुकदमों की भरमार - देहरादून के ज्यादातर उम्मीदवार दागदार

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव (uttarakhand assembly elections) में देहरादून की 10 विधानसभा सीटों पर अधिकांश प्रत्याशियों के खिलाफ आपराधिक मुकदमे (Criminal cases against most of the candidates) दर्ज हैं. इनमें कुछ प्रत्याशी राजनीतिक पार्टियों से हैं, जबकि कुछ प्रत्याशी निर्दलीय ही चुनाव में उतरे हैं.

symbolic photo
प्रतीकात्मक फोटो

By

Published : Jan 30, 2022, 4:04 PM IST

देहरादून:उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 (uttarakhand assembly elections 2022) में मैदान में उतरने वाले अधिकांश प्रत्याशियों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं. बात अगर राजधानी देहरादून की करें तो जिले में 10 विधानसभाएं हैं. यहां अलग-अलग विधानसभाओं के कुछ प्रत्याशियों तो ऐसे में जिन पर अधिकतम 10 मुकदमे तक दर्ज हैं. आइए जानते हैं देहरादून जनपद से किन प्रत्याशियों पर कितने और किस किस्म के अपराधिक मुकदमे दर्ज हैं ?

चकराता विधानसभा सीट:चकराता विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी प्रीतम सिंहपर दो मुकदमे दर्ज हैं. पहला मुकदमा उत्तरकाशी जनपद से दर्ज है, जिसमें प्रीतम सिंह पर संपत्ति हड़पने का आरोप है. दूसरा मामला थाना कालसी में दर्ज है, जहां धारा 171ख, 188 आईपीसी 123 लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 में कानूनी कार्रवाई की गई है.

चकराता विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार गणेश दत्त जोशी के ऊपर कालसी थाना में धारा 34, 354 व 147 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज है. चकराता विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी दौलत सिंह कुंवर के खिलाफ 10 मुकदमे दर्ज हैं.

दौलत सिंह कुंवर के खिलाफ 10 मुकदमें दर्ज

  1. धारा- 504, 506, 186 आईपीसी एवं 2/3 लोक संपत्ति निवारण अधिनियम.
  2. धारा 149 341 353 504 आईपीसी.
  3. धारा 406 427 504 506 आईपीसी.
  4. धारा 323 504 506 आईपीसी.
  5. धारा 353 452 448 186 आईपीसी एवं 7 क्रिमिनल अधिनियम.
  6. धारा 147 148 153 295 और 505 आईपीसी अपर जिला सत्र न्यायालय ढकरानी .
  7. धारा 147 341 353 504 आईपीसी अपर जिला सत्र न्यायालय ढकरानी.
  8. धारा 341 147 थाना कालसी
  9. धारा 353 452 448 186 आईपीसी एवं 7 क्रिमिनल लॉ अमेंडमेंट अधिनियम.
  10. धारा 147 341 353 504 आईपीसी थाना कालसी.

पढ़ें- धारदार हथियार से गला रेतकर पत्नी की हत्या, 6 साल की बेटी और 10 माह के बेटे को छोड़ फरार हुआ आरोपी

चकराता विधानसभा सेनिर्दलीय प्रत्याशी कुलदीप चौहान पर भी दो मुकदमें दर्ज है. पहला मुकदमा धारा 147, 186, 188, 353, 504 और 506 में जान से मारने धमकी और 51B डिजास्टर मैनेजमेंट अधिनियम के तहत थाना कालसी में दर्ज है. दूसरा मामला 8 दिसंबर 2020 को धारा 151, 107 व 116 के तहत थाना कालसी में दर्ज किया गया है. चकराता विधानसभा सेनिर्दलीय प्रत्याशी कमलेश भट्टके ऊपर थाना कालसी में धारा 34, 341 और 147 आईपीसी में दर्ज है.

विकासनगर विधानसभा सीट:विकासनगर विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी संदीप दुबे पर 5 मुकदमे दर्ज है. पहला मुकदमा थाना सहसपुर में धारा 323, 504, 506 और 384 आईपीसी के तहत दर्ज है. यह मामले जान से मारने धमकी व महिला अपराध जैसे मामलों में दर्ज है. दूसरा मामला थाना विकासनगर में धारा 395, 506 और 509 के अंतर्गत दर्ज है. वहीं तीसरा मामला थाना कोतवाली विकास नगर में धारा 323, 504 व 506 आईपीसी चोट पहुंचाने जान से मारने की धमकी देने मामले में दर्ज है. चौथा मामला धारा 384, 504 और 506 आईपीसी के तहत विकासनगर कोतवाली में दर्ज है. पांचवां मामला धारा 384, 504 और 506 आईपीसी विकासनगर थाने में दर्ज है.

विकास नगर विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी प्रत्याशी रघुवीर मेहताके खिलाफ थाना विकास नगर में एक मुकदमा दर्ज है. रणवीर के खिलाफ धारा 147 452 427 325 504 और 506 आईपीसी जान से मारने की धमकी देने जैसा मामला दर्ज है.

पढ़ें- कोटद्वार: निर्दलीय प्रत्याशी धीरेंद्र चौहान ने बढ़ाई BJP की मुश्किलें, डैमेज कंट्रोल की कोशिश

सहसपुर विधानसभा सीट: विधानसभा क्षेत्र से (कांग्रेसी के बागी) वर्तमान में निर्दलीय प्रत्याशी अकील अहमदके खिलाफ 7 मुकदमे दर्ज हैं. इतना ही नहीं अकील अहमद अपराधिक पृष्ठभूमि के होने के चलते पुलिस रिकॉर्ड में हिस्ट्रीशीटर भी दर्ज हैं. अकील अहमद के खिलाफ थाना सहसपुर सहित कई अलग-अलग थाना और न्यायालय में दर्ज कानूनी मुकदमों की स्थिति

  1. अकील अहमद के खिलाफ थाना सहसपुर हिस्ट्रीशीटर का रिकॉर्ड दर्ज है, जो 27 फरवरी 1998 में खोली गई थी. ऐसे में अकील अहमद गंभीर किस्म के अपराधियों में शुमार है.
  2. अकील अहमद के खिलाफ सहसपुर थाने में 395 412 आईपीसी प्रकरण में मुकदमा दर्ज है.
  3. धारा 147, 323, 353 और 504 आईपीसी के तहत 1998 से पुलिस रिकॉर्ड में मुकदमा दर्ज है.
  4. धारा 379 और 411 आईपीसी के तहत थाना उत्तरकाशी में भी मुकदमा दर्ज है.
  5. धारा 323 504 और 506 जान से मारने की धमकी जैसे मामला भी 2007-08 में देहरादून न्यायालय में प्रचलित है.
  6. धारा 410 420 467 468 और 471 आईपीसी के तहत 2008 से कोर्ट में मामला प्रचलित है.
  7. धारा 147 341 504 506 जैसे मामले भी न्यायालय में प्रचलित है, हालांकि 2018 में इस मामले में न्यायालय द्वारा दोषमुक्त किया गया है.
  8. धारा 323 504 और 506 जान से मारने की धमकी मामले में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में मामला प्रचलित है.

सहसपुर विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी अनीस अहमदके खिलाफ धारा 147 294 506 323 और 352 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज है.

धर्मपुर विधानसभा सीट:धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी जावेद खानके खिलाफ दो मुकदमे दर्ज हैं. पहला मुकदमा थाना डालनवाला में धारा 147 148 504 506 और 427 आईपीसी के तहत दर्ज है, जो 2013 से एसीजेएम तृतीय कोर्ट में विचाराधीन है. दूसरा मामला देहरादून कोतवाली में धारा 147 और 323 आईपीसी के तहत दर्ज है जो जेएम प्रथम कोर्ट में विचाराधीन है.

रायपुर विधानसभा सीट:रायपुर विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी प्रत्याशी नवीन पिरसालीके खिलाफ देहरादून कोतवाली में 2021 में धारा 379 471 420 427 467 468 504 506 120 बी 147 148 269 और 270 जैसे गंभीर किस्म के अपराधों में मुकदमा दर्ज है. इसमें धोखाधड़ी जान से मारने की धमकी और कई गंभीर आरोप शामिल है.

रायपुर विधानसभा क्षेत्र से उत्तराखंड क्रांति दल (यूकेडी) प्रत्याशी अनिल डोभाल के खिलाफ देहरादून कोतवाली में धारा 140, 506 ,444 और आईपीसी 503 के तहत मुकदमा दर्ज है.

पढ़ें- BJP प्रत्याशी सहित 150 कार्यकर्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज, आचार सहिता उल्लंघन का आरोप

रायपुर विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी सूरत सिंह नेगी के खिलाफ गंभीर किसके अपराध ने 4 थाना रायपुर में मुकदमे दर्ज हैं. पहला मुकदमा धारा 147 332 353 336 504 506 और 427 जान से मारने की धमकी जैसे गंभीर मामले दर्ज है. दूसरा मामला धारा 147 332 353 336 504 506 और 427 आईपीसी के तहत दर्ज है. तीसरा मुकदमा साल 2017 में धारा 147 323 504 और 506 के तहत दर्ज है, जबकि चौथा मुकदमा 2017 में ही धारा 147 341 और 504 जैसे गंभीर मामलों में दर्ज है.

राजपुर विधानसभा सीट:राजपुर विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी अमर सिंह स्वेडियाके खिलाफ थाना डालनवाला में धारा 323 504 332 और 337 आईपीसी के अंतर्गत मुकदमा दर्ज है, जो देहरादून एसीजेएम प्रथम कोर्ट में विचाराधीन है.

कैंट विधानसभा सीट:देहरादून की कैंट विधानसभा से कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी सूर्यकांत धस्माना पर 1994 में थाना डालनवाला में वाद नम्बर- 129 और वर्ष 1998 में गंभीर किस्म की धारा 304, 34, 307, 34, 201 सहित 34 आईपीसी के तहत दर्ज है. यह धाराएं गैर इरादतन हत्या जैसे गंभीर मामले कानूनी रिकॉर्ड में दर्ज है.

कैंट विधानसभा क्षेत्र से ही बहुजन समाज पार्टी (बीएसपी) प्रत्याशी जसपाल सिंह पर भी साल 4 में देहरादून कोतवाली में धारा 452 504 506 और 323 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज है, देहरादून के एसीजेएम कोर्ट में विचाराधीन है. जसपाल सिंह पर नेहरू कॉलोनी थाने में भी वर्ष 2018 में धारा 406 और 506 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज है.

कैंट विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी प्रत्याशी रविंद्र आनंद पर थाना राजपुर में धारा 354 504 और आईपीसी 506 के तहत जान से मारने की धमकी देने जैसे मामलों में मुकदमा दर्ज है, जो देहरादून के ऐसीजीएम कोर्ट में विचाराधीन है.

मसूरी विधानसभा सीट: मसूरी विधानसभा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी मनीष गुनियाल पर थाना डालनवाला में धारा 353 504 506 और 279 आईपीसी के साथ-साथ 30 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज है, जो कोर्ट में विचाराधीन है.

डोईवाला विधानसभा सीट:डोईवाला विधानसभा क्षेत्र से उत्तराखंड क्रांति दल (यूकेडी) के प्रत्याशी शिव प्रसाद सेमवाल पर 7 मुकदमे दर्ज है. शिव प्रसाद पर पहला मुकदमा थाना डालनवाला में धारा 353 504 506 और 279 आईपीसी के साथ ही 30 आर्म्स एक्ट में दर्ज है, जो कोर्ट में विचाराधीन है. दूसरा मुकदमा थाना कैंट में धारा 469 ipc और 65 आईटी एक्ट के तहत दर्ज है. तीसरा मामला थाना सहसपुर में धारा 420 386 384 504 और 506 आईपीसी के तहत दर्ज है जो कोर्ट में विचाराधीन है.

शिव प्रसाद सेमवाल पर चौथा मुकदमा साल 2017 से पौड़ी न्यायालय में धारा 500 501 आईपीसी और 5 एफआईआर नंबर 360/ 17 के तहत धारा 147 323 504 और 506 के तहत कोर्ट के विचाराधीन है. छठा मुकदमा देहरादून थाना नेहरू कॉलोनी में धारा 500/120 बी आईपीसी के तहत दर्ज है, जो कोर्ट में विचाराधीन है. सातवां मुकदमा थाना नेहरू कॉलोनी में धारा 138 और आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कोर्ट में विचाराधीन है.

डोईवाला विधानसभा सीट:डोईवाला विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी जितेंद्र नेगीपर वर्ष 2014 में धारा 138 और आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज है, जो कोर्ट में विचाराधीन है.

ऋषिकेश विधानसभा सीट:ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी प्रत्याशी जयेंद्र रमोलापर चार मुकदमे दर्ज हैं. पहला मुकदमा थाना रायवाला में धारा 2 और 3 सार्वजनिक संपत्ति निवारण अधिनियम के तहत दर्ज है. दूसरा मुकदमा ऋषिकेश थाने में धारा 2 और 3 सार्वजनिक संपत्ति निवारण अधिनियम के तहत दर्ज है. तीसरा मुकदमा ऋषिकेश थाने में धारा 188 269 और आईपीसी 55 आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत दर्ज है. चौथा मुकदमा धारा 147 504 506 और 427 आईपीसी के तहत दर्ज है.

ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र से उत्तराखंड जनता पार्टी प्रत्याशी अनूप राणापर दो मुकदमे तहत दर्ज है. पहला मुकदमा अनैतिक देह व्यापार (सेक्स स्कैंडल) के तहत धारा 5 और 6 के तहत थाना मुनिकीरेती जनपद टिहरी गढ़वाल में दर्ज है. दूसरा मुकदमा साल 2020 में धारा 294 354 और 504 आईपीसी के तहत मुनीकी रेती जनपद टिहरी गढ़वाल में दर्ज है, दोनों ही मुकदमे कोर्ट में विचाराधीन है.

ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र से शिरोमणि अकाली दल प्रत्याशी जगजीत सिंहपर ऋषिकेश थाने में धारा 505 153 भी आईपीसी और 67 आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज है जो कोर्ट में विचाराधीन है.

ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र से उत्तराखंड जन एकता पार्टी प्रत्याशी कनक धनईपर 3 मामले गंभीर किस्म के अपराधों में दर्ज हैं. पहला मामला साल 2021 में धारा 2 और 3 पीडीपीपी एक्ट 1984 के तहत ऋषिकेश थाने में दर्ज है, जो कोर्ट में विचाराधीन हैं. दूसरा मामला ऋषिकेश थाने के अंतर्गत ही धारा 147 353 427 आईपीसी में दर्ज है. तीसरा मामला थाना ऋषिकेश में ही धारा 188 269 270 आईपीसी और 51 डीएम एक्ट के तहत दर्ज है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details