देहरादून:उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 (uttarakhand assembly elections 2022) में मैदान में उतरने वाले अधिकांश प्रत्याशियों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं. बात अगर राजधानी देहरादून की करें तो जिले में 10 विधानसभाएं हैं. यहां अलग-अलग विधानसभाओं के कुछ प्रत्याशियों तो ऐसे में जिन पर अधिकतम 10 मुकदमे तक दर्ज हैं. आइए जानते हैं देहरादून जनपद से किन प्रत्याशियों पर कितने और किस किस्म के अपराधिक मुकदमे दर्ज हैं ?
चकराता विधानसभा सीट:चकराता विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी प्रीतम सिंहपर दो मुकदमे दर्ज हैं. पहला मुकदमा उत्तरकाशी जनपद से दर्ज है, जिसमें प्रीतम सिंह पर संपत्ति हड़पने का आरोप है. दूसरा मामला थाना कालसी में दर्ज है, जहां धारा 171ख, 188 आईपीसी 123 लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 में कानूनी कार्रवाई की गई है.
चकराता विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार गणेश दत्त जोशी के ऊपर कालसी थाना में धारा 34, 354 व 147 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज है. चकराता विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी दौलत सिंह कुंवर के खिलाफ 10 मुकदमे दर्ज हैं.
दौलत सिंह कुंवर के खिलाफ 10 मुकदमें दर्ज
- धारा- 504, 506, 186 आईपीसी एवं 2/3 लोक संपत्ति निवारण अधिनियम.
- धारा 149 341 353 504 आईपीसी.
- धारा 406 427 504 506 आईपीसी.
- धारा 323 504 506 आईपीसी.
- धारा 353 452 448 186 आईपीसी एवं 7 क्रिमिनल अधिनियम.
- धारा 147 148 153 295 और 505 आईपीसी अपर जिला सत्र न्यायालय ढकरानी .
- धारा 147 341 353 504 आईपीसी अपर जिला सत्र न्यायालय ढकरानी.
- धारा 341 147 थाना कालसी
- धारा 353 452 448 186 आईपीसी एवं 7 क्रिमिनल लॉ अमेंडमेंट अधिनियम.
- धारा 147 341 353 504 आईपीसी थाना कालसी.
पढ़ें- धारदार हथियार से गला रेतकर पत्नी की हत्या, 6 साल की बेटी और 10 माह के बेटे को छोड़ फरार हुआ आरोपी
चकराता विधानसभा सेनिर्दलीय प्रत्याशी कुलदीप चौहान पर भी दो मुकदमें दर्ज है. पहला मुकदमा धारा 147, 186, 188, 353, 504 और 506 में जान से मारने धमकी और 51B डिजास्टर मैनेजमेंट अधिनियम के तहत थाना कालसी में दर्ज है. दूसरा मामला 8 दिसंबर 2020 को धारा 151, 107 व 116 के तहत थाना कालसी में दर्ज किया गया है. चकराता विधानसभा सेनिर्दलीय प्रत्याशी कमलेश भट्टके ऊपर थाना कालसी में धारा 34, 341 और 147 आईपीसी में दर्ज है.
विकासनगर विधानसभा सीट:विकासनगर विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी संदीप दुबे पर 5 मुकदमे दर्ज है. पहला मुकदमा थाना सहसपुर में धारा 323, 504, 506 और 384 आईपीसी के तहत दर्ज है. यह मामले जान से मारने धमकी व महिला अपराध जैसे मामलों में दर्ज है. दूसरा मामला थाना विकासनगर में धारा 395, 506 और 509 के अंतर्गत दर्ज है. वहीं तीसरा मामला थाना कोतवाली विकास नगर में धारा 323, 504 व 506 आईपीसी चोट पहुंचाने जान से मारने की धमकी देने मामले में दर्ज है. चौथा मामला धारा 384, 504 और 506 आईपीसी के तहत विकासनगर कोतवाली में दर्ज है. पांचवां मामला धारा 384, 504 और 506 आईपीसी विकासनगर थाने में दर्ज है.
विकास नगर विधानसभा क्षेत्र से समाजवादी पार्टी प्रत्याशी रघुवीर मेहताके खिलाफ थाना विकास नगर में एक मुकदमा दर्ज है. रणवीर के खिलाफ धारा 147 452 427 325 504 और 506 आईपीसी जान से मारने की धमकी देने जैसा मामला दर्ज है.
पढ़ें- कोटद्वार: निर्दलीय प्रत्याशी धीरेंद्र चौहान ने बढ़ाई BJP की मुश्किलें, डैमेज कंट्रोल की कोशिश
सहसपुर विधानसभा सीट: विधानसभा क्षेत्र से (कांग्रेसी के बागी) वर्तमान में निर्दलीय प्रत्याशी अकील अहमदके खिलाफ 7 मुकदमे दर्ज हैं. इतना ही नहीं अकील अहमद अपराधिक पृष्ठभूमि के होने के चलते पुलिस रिकॉर्ड में हिस्ट्रीशीटर भी दर्ज हैं. अकील अहमद के खिलाफ थाना सहसपुर सहित कई अलग-अलग थाना और न्यायालय में दर्ज कानूनी मुकदमों की स्थिति
- अकील अहमद के खिलाफ थाना सहसपुर हिस्ट्रीशीटर का रिकॉर्ड दर्ज है, जो 27 फरवरी 1998 में खोली गई थी. ऐसे में अकील अहमद गंभीर किस्म के अपराधियों में शुमार है.
- अकील अहमद के खिलाफ सहसपुर थाने में 395 412 आईपीसी प्रकरण में मुकदमा दर्ज है.
- धारा 147, 323, 353 और 504 आईपीसी के तहत 1998 से पुलिस रिकॉर्ड में मुकदमा दर्ज है.
- धारा 379 और 411 आईपीसी के तहत थाना उत्तरकाशी में भी मुकदमा दर्ज है.
- धारा 323 504 और 506 जान से मारने की धमकी जैसे मामला भी 2007-08 में देहरादून न्यायालय में प्रचलित है.
- धारा 410 420 467 468 और 471 आईपीसी के तहत 2008 से कोर्ट में मामला प्रचलित है.
- धारा 147 341 504 506 जैसे मामले भी न्यायालय में प्रचलित है, हालांकि 2018 में इस मामले में न्यायालय द्वारा दोषमुक्त किया गया है.
- धारा 323 504 और 506 जान से मारने की धमकी मामले में मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में मामला प्रचलित है.
सहसपुर विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी अनीस अहमदके खिलाफ धारा 147 294 506 323 और 352 आईपीसी के तहत मुकदमा दर्ज है.
धर्मपुर विधानसभा सीट:धर्मपुर विधानसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी जावेद खानके खिलाफ दो मुकदमे दर्ज हैं. पहला मुकदमा थाना डालनवाला में धारा 147 148 504 506 और 427 आईपीसी के तहत दर्ज है, जो 2013 से एसीजेएम तृतीय कोर्ट में विचाराधीन है. दूसरा मामला देहरादून कोतवाली में धारा 147 और 323 आईपीसी के तहत दर्ज है जो जेएम प्रथम कोर्ट में विचाराधीन है.
रायपुर विधानसभा सीट:रायपुर विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी प्रत्याशी नवीन पिरसालीके खिलाफ देहरादून कोतवाली में 2021 में धारा 379 471 420 427 467 468 504 506 120 बी 147 148 269 और 270 जैसे गंभीर किस्म के अपराधों में मुकदमा दर्ज है. इसमें धोखाधड़ी जान से मारने की धमकी और कई गंभीर आरोप शामिल है.
रायपुर विधानसभा क्षेत्र से उत्तराखंड क्रांति दल (यूकेडी) प्रत्याशी अनिल डोभाल के खिलाफ देहरादून कोतवाली में धारा 140, 506 ,444 और आईपीसी 503 के तहत मुकदमा दर्ज है.