शिमला: हिमाचल प्रदेश इलेक्शन वॉच और एडीआर ने हिमाचल प्रदेश 2017 के विधानसभा चुनावों में सभी 68 मौजूदा विधायकों के स्वघोषित हलफनामों का विश्लेषण किया है. हिमाचल में आपराधिक मामलों वाले 19 (28%) विधायक हैं जिनमें गंभीर आपराधिक मामलों वाले 8 (12%) विधायक हैं. 50 (74%) विधायक करोड़पति हैं. (ADR Himachal Report) विधायकों की औसत संपत्ति 8.45 करोड़ रुपये है.
आपराधिक मामले- साल 2017 के आंकड़ों के मुताबिक 68 में से 19 (28%) विधायकों पर आपराधिक मामले हैं. जबकि 8 (12%) विधायकों पर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं. इनमें से बीजेपी के 17 विधायकों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं जबकि 6 विधायकों पर गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं. वहीं कांग्रेस के 2 विधायकों के खिलाफ आपराधिक और 2 विधायकों के खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं. ये आंकड़े उम्मीदवारों की ओर से नामांकन के दौरान दिए गए हलफनामे से लिए गए हैं.
कांग्रेस के सभी विधायक करोड़पति-एडीआर की रिपोर्ट के मुताबिक हिमाचल के कुल 68 में से 50 विधायक करोड़पति हैं. इनमें से बीजेपी के 29 विधायक (62%) और कांग्रेस के सभी 20 विधायक करोड़पति हैं. वही सीपीएम के इकलौते विधायक भी करोड़पति हैं. वर्तमान विधायकों की औसत संपत्ति 8.45 करोड़ रुपये है. जबकि बीजेपी के 47 विधायकों की औसत संपत्ति 6.31 करोड़ और कांग्रेस के 20 विधायकों की औसत संपत्ति 13.01 करोड़ है.
सबसे अधिक और सबसे कम संपत्ति- सबसे अधिक संपत्ति चौपाल से बीजेपी विधायक बलवीर वर्मा के पास है. जिनके पास 3,12,79,000 रुपये की चल और 87,60,50,000 रुपये की अचल संपत्ति के साथ कुल 90 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति है. कुल 84 करोड़ से अधिक संपत्ति के साथ कांग्रेस के विक्रमादित्य सिंह इस मामले में दूसरे नंबर पर हैं. जबकि बीजेपी के विधायक अनिल शर्मा तीसरे नंबर पर हैं जिनकी कुल संपत्ति 40 करोड़ से अधिक है. सबसे कम संपत्ति के मामले में टॉप 3 पर बीजेपी के ही विधयक हैं. बैजनाथ से विधायक मुल्खराज की कुल संपत्ति 5,32,500 रुपये है. पच्छाद से रीना कश्यप हैं जिनकी कुल संपत्ति 27,92,900 रुपये है और भोरंज की विधायक कमलेश कुमारी की कुल संपत्ति 29,19,207 रुपये है.