गया:बिहार के गया में इंसानियत को शर्मसार करने वाला एक मामला सामने आया है. यहां लोगों ने चोरी के आरोप में युवक को तालिबानी सजा दी. भीड़ ने पहले तो युवक की जमकर पिटाई की. फिर उसके कपड़े उतारे, सर के बाल, मूंछ काट दिए और फिर हैंडपंप के बांधकर छोड़ दिया. इस बीच युवक दर्द से कराहता रहा और रहम की भीख मांगता रहा, लेकिन किसी ने उसकी एक न सुनी. इसका एक वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. मामला संज्ञान में आते ही गया एसएसपी आशीष भारती ने कार्रवाई के आदेश दिए हैं.
ये भी पढ़ें- Bihar Crime: पूर्व मुखिया के समर्थकों ने युवक के साथ की बर्बरता, आधा सिर मुंडवाया.. थूक भी चटवाया
कपड़े उतारे, मुंडन कराया.. हैंडपंप से बांधकर पीटा :वायरल वीडियो में एक युवक को लोगों ने हैंडपंप से बांध दिया. इससे पहले लोगों ने उसके कपड़े उतार दिए. लोगों ने मन नहीं भरा तो उसके सिर का मुंडन करते हैं. आधी मूंछ और आईब्रो भी काट दी और उसे छोड़ दिया. वायरल वीडियो गया शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है.
लोगों ने चोरी के आरोप में युवक को पकड़ा था:जानकारी के अनुसार मुरारपुर काली स्थान के कोतवाली थाना क्षेत्र के मुरारपुर मोहल्ले का यह वीडियो है. वीडियो शुक्रवार की दोपहर यानी कि 5 अगस्त का है. बताया जाता है कि युवक चोरी के मकसद से मुरारपुर मोहल्ले के एक घर में घुसा था. इस दौरान घर के लोगों ने उसे चोरी करते रंगेहाथ पकड़ लिया.
गया में मोबाइल चोर को दी तालिबानी सजा : इसके बाद स्थानीय लोगों ने उसकी तलाशी ली तो उसके पास से पास से मोबाइल और कुछ जरूरी सामान बरामद किया. इससे बाद युवक को थाने ले जाने के बजाय लोगों ने उसकी पिटाई कर दी. लोगों का इससे भी मन नहीं भरा तो उसके कपड़े उतार दिए. उसका मुंडन कर दिया, उसकी आधी मूंछ और आई-ब्रो भी काट दी और फिर गांव के ही हैंडपंप से बांध दिया.
मामले की जांच में जुटी पुलिस: घटना की जानकारी होने के बाद गया एसएसपी ने इसे गंभीरता से लिया है. एसएसपी के निर्देश के बाद कोतवाली थाने में इसकी प्राथमिकी दर्ज की जा रही है. एसएसपी के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार इस तरह की घटना की सूचना सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त होने के बाद इसके सत्यापन एवं जांच के लिए आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी गई है.
पीड़ित द्वारा नहीं की गई शिकायत:मामले की जांच को लेकर एसएसपी ने एक विशेष टीम का गठन किया है. विशेष टीम में नगर पुलिस अधीक्षक, सिटी डीएसपी, कोतवाली थानाध्यक्ष को शामिल किया गया है. कोतवाली थानाध्यक्ष को थाने में प्राथमिकी दर्ज करने के निर्देश भी दिए गए हैं. पीड़ित या उसके परिजन द्वारा किसी तरह की शिकायत थाने में नहीं की गई है. बताया जाता है कि रविवार की रात्रि को एसएसपी को इस तरह की घटना की जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से हुई.
"घटना का वीडियो प्राप्त हुआ है. चोरी के आरोप में कुछ लोगों द्वारा युवक को पकड़कर रस्सी से बांधकर सिर मुंडन करने जैसी घटना की गई है. वायरल प्राप्त हुआ है, जिसके बाद प्राथमिकी दर्ज करने की कार्रवाई करते हुए इसमें शामिल लोगों को चिन्हित किया जा रहा है. वायरल वीडियो के सत्यापन के बाद दोषी बख्शे नहीं जाएंगे."-आशीष भारती, एसएसपी, गया